नन्द किशोर वर्मा को ‘नेशनल वाटर हीरो अवॉर्ड, मिल चुका है कई इंटरनेशनल सम्मान

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 12 Jan, 2021 10:01 AM

nand kishore verma has received  national water hero award

जल संरक्षण और पर्यावरण की जागरूकता को लेकर किये गए कार्य के लिए ‘नीला जहान'' के संस्थापक नंद किशोर वर्मा को जल शक्ति मंत्रालय ने नेशनल वाटर हीरो अवॉर्ड के लिए चुना है...

लखनऊ: जल संरक्षण और पर्यावरण की जागरूकता को लेकर किये गए कार्य के लिए ‘नीला जहान' के संस्थापक नंद किशोर वर्मा को जल शक्ति मंत्रालय ने नेशनल वाटर हीरो अवॉर्ड के लिए चुना है। दस साल से लगातार जल संरक्षण के लिये काम कर रहे वर्मा को लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड के साथ कई राष्ट्रीय और अंतररष्ट्रीय सम्मान भी मिल चुके है।

बता दें कि अभियान नीला जहान ने एक लाख बच्चों और युवाओं को जल संरक्षण की शपथ, 25 ग्राम पंचायतो में जल चौपाल, 1000 परिवारों को घर पर जाकर जल का बजट बनाने के लिये उसके संरक्षण के प्रति बातचीत अथवा जल संरक्षण के लिए की गयी अब तक की सबसे ज़्यादा चली हुई रथयात्रा का कार्य किया गया है।       

देश की 108 नदियों की व्यथा कथा को जन जन तक की भावना से जानकारी देने के लिये वर्मा देश में प्रथम प्रयास ‘अथ श्री नदी कथा सीरीज' का संकलन कर यूट्यूब चैनल एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित कर रहे है। जल शक्ति मंत्रालय द्वारा यह अवॉर्ड इस बार देश में आठ लोगों को दिया जा रहा है।

 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!