शामली में भजन गायक अजय पाठक समेत पूरे परिवार की हत्या, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 01 Jan, 2020 02:19 PM

murder of entire family including bhajan singer ajay pathak

उत्तर प्रदेश में शामली शहर के आदर्श मंडी क्षेत्र में प्रसिद्ध भजन गायक अजय पाठक, उनकी पत्नी और दो बच्चों की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी हिमांशु को पानीपत से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बुधवार को बताया कि आदर्श मंडी की...

शामलीः उत्तर प्रदेश में शामली शहर के आदर्श मंडी क्षेत्र में प्रसिद्ध भजन गायक अजय पाठक, उनकी पत्नी और दो बच्चों की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी हिमांशु को पानीपत से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बुधवार को बताया कि आदर्श मंडी की पॉश पंजाबी कालोनी रेलपार निवासी भजन गाय अजय पाठक (42), पत्नी स्नेहलता (38), बेटी वसुंधरा (15) और बेटे भागवत (10) के साथ रहते थे। वह अपने मकान के ऊपरी हिस्से में रहते थे और नीचले हिस्से में उनके वयोवृद्ध चाचा दर्शन पाठक रहते हैं। घर के दो गेट हैं और पिछला हिस्सा ही खुलता है।
PunjabKesari
उन्होंने बताया कि मंगलवार दोपहर तक अजय पाठक के परिवार का कोई भी सदस्य दिखाई नहीं दिया था। पास में रहने वाले उनके भाई मोबाइल पर संपकर् कर रहे थे, लेकिन फोन नहीं उठने पर शाम के समय पड़ोसियों और परिजनों ने घर में जाकर देखा तो मुख्य दरवाजे का छोटा गेट खुला था। पाठक को आवाज देने पर जब कोई नहीं आया तो वे लोग उपर गये तो गेट पर ताला लगा मिला। ताला तोड़कर देखा तो अंदर अजय पाठक, पत्नी और बेटी के रक्तरंजित शव पड़े थे। हत्यारा घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी अपने साथ ले गया । उनका दस साल का बेटा और कार गायब मिली।

जायसवाल ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की टीमें छानबीन में लग गई और रात को हत्या करने वाले पाठक के करीबी रहे हिमांशु को पानीपत (हरियाणा) से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि उसने सोमवार मध्यरात्रि के समय ही परिवार के तीनों सदस्यों की धारदार हथियार से हत्या कर दी और इस साल के बेटे का अपहरण कर उनकी ही कार से पीनीपत आ गया था। बाद में उसने बेटे की भी हत्या कर उसके शव को कार में डालकर आग लगा दी। पुलिस ने कार से जली हालत में बच्चे का शव बरामद कर लिया। शव को पास्टमाटर्म कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में हिंमाशु ही घर में प्रवेश करता नजर आ रहा है। उन्होंने बताया कि हिमांशु पहले पाठक के साथ ही काम करता था। उनके घर उसका आना-जाना था और कई बार परिवार के साथ खाना भी खाया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के पूछताछ की जा रही है और दोपहर एक बजे घटना की विस्तार से जानकारी देंगे।




 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!