मुलायम केस: कार्रवाई से कोर्ट असंतुष्ट, आज विवेचक फिर तलब

Edited By Anil Kapoor,Updated: 26 Jul, 2018 07:32 AM

mulayam case court disagreed with action today discrimination again calls

मुलायम सिंह द्वारा 10 जुलाई 2015 को आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को मोबाइल से दी गई कथित धमकी के संबंध में दर्ज मामले में विवेचक सीओ बाजारखाला अनिल कुमार ने सीजेएम लखनऊ कोर्ट में प्रेषित अपनी रिपोर्ट में कहा कि....

लखनऊ: मुलायम सिंह द्वारा 10 जुलाई 2015 को आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को मोबाइल से दी गई कथित धमकी के संबंध में दर्ज मामले में विवेचक सीओ बाजारखाला अनिल कुमार ने सीजेएम लखनऊ कोर्ट में प्रेषित अपनी रिपोर्ट में कहा कि उनके द्वारा मुलायम सिंह के नए आवास जाकर मालूम किया गया तो उनके पीएसओ भरत सिंह ने बताया कि वह दिल्ली गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार जब विवेचक ने कोर्ट द्वारा मुलायम सिंह के केस बारे बताया तो भरत सिंह ने कहा कि वह इस संबंध में मुलायम सिंह को बताने का प्रयास करेंगे।

इस उत्तर से पूरी तरह असंस्तुष्ट सीजेएम आनंद प्रकाश सिंह ने विवेचक को 2.30 बजे तलब किया किन्तु वह अन्य व्यस्तता के चलते उपस्थित नहीं हो सके जिस पर कोर्ट ने उन्हें 26 जुलाई 2.30 बजे अपराह्न तलब किया है। इससे पहले 5 जुलाई 2018 को कोर्ट ने अपने पूर्व के आदेश 20 अगस्त 2016 के पालन में विवेचक को 20 दिन में मुलायम सिंह के आवाज का नमूना लेने तथा उन्हें इस प्रक्रिया में पूर्ण सहयोग देने हेतु निर्देशित किया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!