नवजात को जंगल में छोड़ गई थी मां, राहगीर ने गोद में उठाकर कहा- भगवान का गिफ्ट है

Edited By Punjab Kesari,Updated: 30 May, 2017 01:56 PM

mother had left newborn rahgir raised in lap said god gift

कहते है एक मां ही है जो अपने बच्चे के लिए किसी भी हद तक जा सकती है, लेकिन इस दुनिया में कुछ एेसी भी कलयुगी मांए है

बहराइचः कहते है एक मां अपने बच्चे के लिए वरदान होती है, लेकिन इस दुनिया में कुछ एेसी भी कलयुगी मांए है जो मां होने के नाम पर कलंक है। एेसी ही एक मां की दरिंदगी की कहानी सामने आई है। ताजा मामले अनुसार बहराइच के मोतीपुर रेंज के खपरा वन चौकी के निकट जंगल में बीती दोपहर किसी महिला ने अपने नवजात बेटे को फेंक दिया।

ग्रामीण की पड़ी नवजात पर नजर
परन्तु भगवान की दया से जंगल से गुजर रहे एक राहगीर की नजर नवजात पर पड़ी। इस पर उसने जंगल में पड़े नवजात को अपना लिया और घर ले गया। फिलहाल नवजात पूरी तरह से स्वस्थ है। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कागजी कार्रवाई करने के बाद नवजात को ग्रामीण को सौंप दिया

अपना कर कहा- भगवान का है गिफ्ट
अब तक की जानकारी के मुताबिक नवजात को किसी महिला ने जन्म के बाद फेंक दिया था। नवजात जंगल में पड़ा रो रहा था, उसके आसपास बंदर मंडरा रहे थे। तभी तेजी की नजर रो रहे नवजात पर पड़ी। नवजात बेटा था। उसने साइकिल रोक कर नवजात को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। तेजी ने बताया कि उसके यहां 3 पुत्रियां हैं। पुत्र नहीं है। ऐसे में भगवान का गिफ्ट मानकर वह उसे पालकर पढ़ाएगा।

UP News की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें-

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!