कानपुर के ह्रदय संस्थान के ICU में लगी आग लगने हड़कंप, 100 से ज्यादा मरीज फंसे

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 28 Mar, 2021 09:54 AM

more than 100 patients stranded due to fire in icu of kanpur

उत्तर प्रदेश के कानपुर में हृदय रोग संस्थान के आईसीयू में आग लगने से हड़कंप मच गया। ऐसे में आईसीयू में एडमिट मरीजों को तुरंत बाहर निकाला गया। आग लगने की सूचना पाकर दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। बताया जा रहा...

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में हृदय रोग संस्थान के आईसीयू में आग लगने से हड़कंप मच गया। ऐसे में आईसीयू में एडमिट मरीजों को तुरंत बाहर निकाला गया। आग लगने की सूचना पाकर दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। बताया जा रहा है कि अभी भी 100 से अधिक मरीज और तीमारदार हॉस्पिटल में फंसे हैं। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति गठित की है। स्वरूप नगर थाना अध्यक्ष अश्वनी पांडे ने बताया कि कार्डियोलॉजी अस्पताल के भूतल पर स्थित स्टोर में सुबह करीब 8:30 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। उन्होंने बताया कि भूतल स्थित वार्डों से सभी मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और कुल 175 मरीजों को सुरक्षित वार्ड में ले जाया गया है। पांडे ने कहा कि फिलहाल खिड़कियों के शीशे तोड़कर धुआं बाहर निकालने की व्यवस्था कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है। पांडे ने कहा कि भूतल क्षेत्र में धुआं भर जाने के कारण पहली मंजिल की स्थिति के आकलन में दिक्कत आ रही है, लेकिन स्वास्थ्य कर्मचारी और दमकल विभाग के लोग खिड़कियों के शीशे तोड़कर यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कहीं अंदर कोई व्यक्ति फंसा तो नहीं रह गया है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद कानपुर के पुलिस आयुक्त अमीम अरुण भी मौके पर पहुंचे गए।

इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए जांच के लिए तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति गठित की है। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन से सभी घायलों का समुचित इलाज कराने तथा इस संबंध में तथ्य प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं और इसके साथ ही जाँच के लिए उन्होंने महानिदेशक अग्निशमन सेवा, आयुक्त कानपुर मंडल और प्रमुख सचिव (चिकित्सा शिक्षा) की एक उच्चस्तरीय समिति गठित की है जो तत्काल मौक़े पर जाकर संपूर्ण तथ्यों की जाँच करेगी।
 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!