70 दिन के लॉकडाउन के बाद खुला मुरादाबाद का बाज़ार, जानें किस दिन खुलेंगी कौन सी दुकानें

Edited By Umakant yadav,Updated: 30 May, 2020 12:57 PM

moradabad market opens after 70 days lockdown know which shops will open

कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिये लागू लॉकडाउन के बीच 70 दिन बाद यूपी के मुरादाबाद में नियमों के साथ बाज़ार खुलने के आदेश जारी किए गए हैं। इसी क्रम में शनिवार को दुकानदार अपनी दुकानों की साफ़ सफ़ाई कर...

मुरादाबाद: कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिये लागू लॉकडाउन के बीच 70 दिन बाद यूपी के मुरादाबाद में नियमों के साथ बाज़ार खुलने के आदेश जारी किए गए हैं। इसी क्रम में शनिवार को दुकानदार अपनी दुकानों की साफ़ सफ़ाई कर उन्हें ग्रहकों के लिए तैयार कर रहे हैं। कुछ दुकानों में तो इतने समय तक बंद रहने से दीमक ने भी फर्नीचर पर अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है।
PunjabKesari
बता दें कि लॉकडाउन के 70 दिन बाद हालात में सुधार होने पर मुरादाबाद के जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जनपद के बाजारों को नियमानुसार निर्धारित दिवस व समय पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए खोलने की अनुमति दे दी है। जिसके बाद आज मुरादाबाद के बाजारों में एक के बाद एक 2 महीने से ज्यादा समय से बंद दुकानों के शटर खुलने लगे। जिन बाजारों में लॉकडाउन के बीच सन्नाटा पसरा हुआ था अब वहां चहल-पहल नजर आने लगी है। जिलाधिकारी मुरादाबाद ने बाजार खुलने के साथ ही नियमों का सख्ती से पालन कराने का भी निर्देश दिया है, जिसको लेकर पुलिसकर्मी भी लगातार नियमों का पालन कराते हुए बाजार में नज़र आ रहे हैं।

बाज़ार खोलने के ये हैं नियम-

इन अलग-अलग दिनों में खुलेंगी बाज़ार में दुकानें।
PunjabKesari
शासनादेश से रोज़ खुलने वाली दुकानें सरकारी राशन, पंचायत जन सेवा केंद्र, पंचायत स्तर पर कॉमन सर्विस सेंटर, चिकित्सा लैब व संग्रह केंद्र, मेडिकल सहित सभी प्रकार की दुकानें, किसान बीज सेंटर, पशु आहार, किसान से सम्बंधित मशीन उपकरण आदि।
PunjabKesari
रोज़ सुबहा 10 बजे से शाम 6 बजे तक किसान के उपकरण सही करने वाली दुकान, ऑटो मोबाईल स्पेयर पार्ट्स, मरम्मत की दुकान, मोबाईल फ़ोन, इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रॉनिक, इंवेटर व बैट्री की दुकान, हार्डवेयर, सेनेटरी, कार / बाईक / इलेक्ट्रॉनिक वाहन के शोरूम, शास्त्र, फर्नीचर लोहा, लकड़ी व प्लास्टिक की सभी दुकानें।
PunjabKesari
सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक खुलने वाली दुकानें, किराना, फल, सब्ज़ी, दूध से बने समान, मीट, मछली, मुर्ग़ा, अंडा, केबल सर्विस, सभी प्रकार की पैकिंग मेटेरियल, ई-कॉमर्स से जुड़ी ऑनलाइन आपूर्ति करने वाले, कॅरियर सर्विस, मोटर, प्लम्बर, वेल्डर, कार पेंटर, बाईक मिस्त्री, लोहा, सीमेंट, सरिया, बालू, बजरी, टाईल्स, मिट्टी, साइकिल, मिठाई, स्टेशनरी, समोसा, नमकीन, दालमोठ की दुकान खुलेंगी।
PunjabKesari
सोमवार, बुधवार, शनिवार में सुबहा 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुलने वाली दुकान, सुनार, रेडीमेड शॉप, कपड़े की दुकान, स्पोर्ट्स की दुकानें खुलेंगी।

मंगलवार, गुरुवार, रविवार में सुबहा 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुलने वाली दुकानें, बर्तन, जूते चप्पल, चश्मे, बिसातखाना, प्लास्टिक के समान की दुकान खुलेंगी। सभी दुकानदारों को सोशल डिस्टेंस, मास्क लगाना, सेनिटाइज़र का रखना आदि का ख़ास ख्याल रखना होगा।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!