गोरखपुर को 24 फरवरी को 9000 करोड़ की सौगात देंगे मोदी

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 21 Feb, 2019 04:42 PM

modi will give rs 9000 crore loan to gorakhpur on february 24

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को गोरखपुर दौरे में 9325 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। तीन साल में तीसरी बार गोरखपुर आ रहे प्रधानमंत्री 24 फरवरी को यहां दो घंटे रुकेंगे और यहां 8000 करोड़ की परियोजनाओं का का...

 

गोरखपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को गोरखपुर दौरे में 9325 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। तीन साल में तीसरी बार गोरखपुर आ रहे प्रधानमंत्री 24 फरवरी को यहां दो घंटे रुकेंगे और यहां 8000 करोड़ की परियोजनाओं का का शिलान्यास करेंगे।

इसके अलावा 903 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण करने के साथ मोदी गोरखपुर से पूर्वी उत्तर प्रदेश को 9325 करोड़ रुपये की सौगात देंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिले से गये प्रस्ताव पर पीएमओ ने लगभग अपनी स्वीकृति दे दी है। लोकसभा चुनाव से पहले गोरखपुर में प्रधानमंत्री की रैली पूर्वांचल के लिए तोहफे का पिटारा होगी। वह गोरखपुर-आजमगढ़ ङ्क्षलक एक्सप्रेस-वे के साथ गोरखपुर-कांडला के बीच एलपीजी गैस पाइपलाइन की आधारशिला भी रखेंगे। 4816 करोड़ की लागत से बनने जा रहा गोरखपुर-आजमगढ़ ङ्क्षलक एक्सप्रेस-वे और 3100 करोड़ रुपये की लागत वाली गोरखपुर-कांडला एलपीजी पाइपलाइन इस क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।

इसके अलावा 288.30 करोड़ की लागत वाला मोहददीपुर-जंगल कौड़यिा फोरलेन शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने में अहम साबित होगा। प्रधानमंत्री इस दौरे में पिपराइच, मुण्डेरवा चीनी मिल की शुरुआत भी करेंगे। वहीं बाबा राघवदास मेडिकल कालेज गोरखपुर में दो छात्रावासों समेत सुपरस्पेशियलिटी विंग बनने से स्वास्थ्य सेवा सुधारने में मदद मिलेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!