27 मई को वाराणसी जाएंगे PM मोदी, विश्वनाथ मंदिर जाकर भगवान भोले का लेंगे आशीर्वाद

Edited By Anil Kapoor,Updated: 26 May, 2019 10:20 AM

modi will come to varanasi on monday to thank the public

प्रधानमत्री पद दोबारा ग्रहण करने से पहले उत्सवी माहौल के बीच यहां की जनता का आभार व्यक्त करने सोमवार को नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेने आ रहे  हैं। इसके बाद वे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रमुख...

वाराणसी: प्रधानमत्री पद दोबारा ग्रहण करने से पहले उत्सवी माहौल के बीच यहां की जनता का आभार व्यक्त करने सोमवार को नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेने आ रहे हैं। इसके बाद वे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रमुख पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उनका शुक्रिया भी अदा करेंगे। भाजपा एवं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की देशव्यापी शानदार जीत के बाद मोदी के प्रथम एक दिवसीय वाराणसी दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर है। वे उनके स्वागत की तैयारियां में जोर-शोर से जुट गए हैं तथा पार्टी के झंडे, मोदी एवं प्रमुख नेताओं की तस्वीरों के साथ ‘स्वागत' एवं ‘धन्यवाद' लिखे होर्डिंग्स जगह-जगह लगा रहे हैं।

भाजपा की काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि मोदी अपनी आभार यात्रा की शुरुआत बाबा विश्वनाथ मंदिर में बाबा भोले के दर्शन-पूजन के साथ करेंगे। विधिविधान से पूजा-अर्चना करने बाद वह बड़ा लालपुर स्थित पंडित दीन दयाल हस्तकला संकुल जाएंगे, जहां भाजपा द्वारा आयोजित एक समारोह में पार्टी के चुनिंदा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

भाजपा सूत्रों ने बताया कि मोदी अपने गृह राज्य गुजरात में अपनी मां हीराबेन मोदी से आशीर्वाद लेने के बाद सोमवार सुबह यहां आएंगे। उनका विशेष विमान बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पूर्वाह्न करीब 11 बजे पहुंचेगा, यहां से वह वायुसेना के हेलीकॉप्टर से वाराणसी पुलिस लाइन और फिर सड़क मार्ग से काशी विश्वनाथ मंदिर तक की यात्रा सड़क मार्ग से करेंगे। सड़क मार्ग की यात्रा के दौरान फूलों की बारिश के साथ उनके शानदार स्वागत की तैयारियां की जा रही है। हस्तकला संकुल में पार्टी के करीब ढाई हजार कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के शामिल होने का अनुमान है। उनके लिए पार्टी की ओर से आमंत्रण पत्र भेजे जाएंगे। करीब 3 घंटे की वाराणसी यात्रा पूरी करने के बाद मोदी विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। अधिकारिक सू्त्रों ने बताया कि मोदी के दौरे की सूचना मिलने के साथ ही शनिवार सुबह जिला प्रशासन ने भी अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दी थी।

जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को विशेष सतकर्ता बरतने के निर्देश दिए हैं। मोदी के यात्रा मार्ग एवं कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा निगरानी बढ़ा दी गई है। शहर के रेलवे स्टेशनों, ऐतिहासिक दशाश्वमेध एवं असि घाटों समेत तमाम प्रमुख धार्मिक तथा सार्वजनिक स्थलों क्षेत्रों में तैनात पुलिस कर्मियों को विशेष सतकर्ता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि मोदी ने शनिवार सुबह ट्विटर के जरिए गुजरात एवं वाराणसी आने की जानकारी देते हुए कहा कि रविवार को मां का आशीर्वाद लेने गुजरात और इसके अगले दिन सोमवार को वाराणसी जाकर वहां की जनता का आभार व्यक्त करने जाऊंगा। उन्होंने लिखा, ‘‘कल शाम मां का आशीर्वाद लेने गुजरात जाऊंगा। इसके बाद मुझमें विश्वास जताने के लिए काशी जैसी महान धरा के नागरिकों का आभार व्यक्त करने जाऊंगा। मोदी पहली बार 5 साल पहले वर्ष 2014 में 26 मई को प्रधानमंत्री के पद का शपथ ग्रहण किया था। इससे पहले उन्होंने वाराणसी और देशभर में पार्टी की शानदार जीत के लिए बाबा विश्वनाथ एवं मां गंगा की पूजा-अर्चना की थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!