विधायक राजा भैया बोले- दलित और गैर दलित के बीच की खाई को करेंगे समाप्त

Edited By Anil Kapoor,Updated: 01 Dec, 2018 09:30 AM

mla raja bhaiya said will end the gap between dalits and non dalits

सामाजिक समानता की वकालत करते हुए निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने कहा कि उनका लक्ष्य दलित और गैर दलित के बीच के खाई को समाप्त करना होगा। राजनीतिक जीवन के 25 साल पूरे करने के मौके पर राजा भैया ने रमाबाई अांबेडकर मैदान पर....

लखनऊ: सामाजिक समानता की वकालत करते हुए निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने कहा कि उनका लक्ष्य दलित और गैर दलित के बीच के खाई को समाप्त करना होगा। राजनीतिक जीवन के 25 साल पूरे करने के मौके पर राजा भैया ने रमाबाई अांबेडकर मैदान पर आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कहा  कि अब हम भी दलगत राजनीति में उतर रहे हैं। मैने समर्थकों के सम्मान में पार्टी गठन करने का फैसला किया। पार्टी के नाम के लिए चुनाव आयोग में प्रक्रिया तेजी से चल रही है। पार्टी को जनसत्ता दल, जनसत्ता पार्टी अथवा जनसत्ता लोक तांत्रिक पार्टी में से कोई नाम मिलेगा।

प्रतापगढ़ के कुंडा में 6 बार विधायक रहे राजा भैया ने कहा कि आरक्षण का लाभ ले चुके आइएएस-आइपीएस अधिकारियों को आरक्षण से तौबा कर गरीबों को इसका लाभ देना चाहिए। हमारी पार्टी तो समानता की लड़ाई के लिए काम करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुआवजा देने के मामले में भी बड़ा भेदभाव किया जा रहा है। सरकारी मुआवजा जाति देखकर नहीं होना चाहिए। हमारी मांग है कि जाति के आधार पर मिलने वाला हर प्रकार का मुआवजा बंद हो। सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि किसी भी पीड़ित परिवार में दुर्घटना होने के बाद उसकी जाति पूछकर मदद नहीं करनी चाहिए। हम इसका विरोध करते हैं।

सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी प्रदेश के मजदूर, किसान तथा बहादुर जवानों के हर प्रकार के हित को लेकर संकल्पित है। हम तो जरा भी दलित विरोधी नहीं हैं। हम चाहते हैं कि दलितों को न्याय मिलना चाहिए और मुआवजा भी लेकिन गैर दलितों को भी मुआवजा मिले यह भी हमारा एजेंडा है। हम दलितों के स्थान पर मजबूत लोगों को मुआवजा तथा मदद मिलने के घोर विरोधी है। हमने इस प्रकार की मदद का हमेशा खुलकर विरोध भी किया है। हम पार्टी बनाने के बाद दलित और गैर दलित के बीच के खाई को समाप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सेना और अर्धसैनिक बल के जवानों के सीमा पर शहीद होने पर एक करोड़ रुपए की सहायता राशि देने की वकालत करेगी। पार्टी सेना और अर्धसैनिक बल के जवानों के हितों की रक्षा के लिए बड़ा काम करेगी। पार्टी प्रदेश के मजदूर, किसान और जवान के लिए संकल्पित है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!