UP में ‘मिशन शक्ति’ लाई रंग, पुलिस कार्रवाई के सकारात्मक नतीजे: अवस्थी

Edited By Umakant yadav,Updated: 21 Oct, 2020 06:33 PM

mission shakti  in up positive results of police action awasthi

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 17 अक्टूबर से चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 17 अक्टूबर से चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने आज यहां बताया है कि इस अभियान से जहां एक ओर लोगो में कानून का डर एवं जनविश्वास में बढोत्तरी हुई है वहीं महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं करने वालों के भी हौसले पस्त हुए है।

महिलाओं व बालिकाओं में सुरक्षा की भावना को और अधिक सुद्दृढ़ किये जाने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में 1716 ‘‘एण्टी रोमियो दल'' सक्रिय रूप से कार्यवाही कर रहे हैं। इनके द्वारा अभियान की अवधि में विगत 20 अक्टूबर तक 24951 स्थानों पर 93638 व्यक्तियों की चेंकिग की गई है।  उन्होंने बताया कि यूपी 112 द्वारा भी महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा व छेड़खानी की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। अभियान के दौरान अब तक 2692 घरेलू हिंसा एवं 410 छेड़खानी के मामलों पर यूपी 112 की पीआरवी पर तैनात जवानों द्वारा तत्परता से मौके पर पहुंच कर त्वरित कार्रवाई की गई है। वीमेन पॉवर लाइन 1090 द्वारा भी अभियान के दौरान कुल 8141 आई कॉलों पर भी त्वरित कार्यवाही करायी गई है।

अपर मुख्य सचिव ने बताया है कि अभियान के दौरान सबसे अधिक कार्यवाही करने वाले तीन जिलो के नाम क्रमश: हरदोई, रायबरेली व खीरी हैं। उन्होंने बताया कि चेक किए गए व्यक्तियों में से 10609 लोगों से शपथ-पत्र लेकर छोड़ा गया, जिनमें से 3392 अभिभावक हैं।  अवस्थी ने बताया कि इसके अलावा 2847 व्यक्तियों के विरूद्ध 107/116 के तहत 1713 व्यक्तियों के विरूद्ध 151 वाद सं के तहत, 794 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 110 जी के तहत, 177 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 294 के तहत कार्रवाई तथा 6742 व्यक्तियों के विरूद्ध अन्य कार्रवाई की गई है। इसके अलावा 596 व्यक्तियों पर गुण्डा एक्ट में भी कार्यवाही की गई है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!