Mission 2022: साइकिल पर सवार होंगे लालजी वर्मा और रामअचल राजभर, बोले- BJP का सफाया सिर्फ...

Edited By Umakant yadav,Updated: 25 Oct, 2021 02:40 PM

mission 2022 lalji verma and ram achal rajbhar will ride on cycles

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधानमंडल दल के नेता रहे लालजी वर्मा और बसपा के कद्दावर नेताओं में शुमार रहे रामअचल राजभर ने सोमवार को समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष की मौजूदगी में साइकिल की सवारी करने की मंशा जाहिर की। दोनों नेता अंबेडकरनगर जिले के अकबरपुर...

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधानमंडल दल के नेता रहे लालजी वर्मा और बसपा के कद्दावर नेताओं में शुमार रहे रामअचल राजभर ने सोमवार को समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष की मौजूदगी में साइकिल की सवारी करने की मंशा जाहिर की। दोनों नेता अंबेडकरनगर जिले के अकबरपुर में एक रैली कर सपा में जाने का एलान करेंगे।      

सपा मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में वर्मा ने कहा कि उन्होने एवं राजभर ने 35 सालों तक पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ बसपा का साथ दिया मगर पिछली तीन जून को बसपा प्रमुख मायावती ने उन्हे पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। यह पीड़ादायक था, वह भी तब जब वह कोरोना की गंभीर बीमारी से ग्रसित थे।       

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की पोषक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सफाया सिर्फ सपा कर सकती है। इसलिये वह तथा राजभर ने सपा की सदस्यता ग्रहण करने का मन बनाया था। वे दोनो अंबेडकरनगर के अकबरपुर में भानुमती डिग्री कालेज मैदान पर सत्ता परिवर्तन जनादेश रैली करेंगे जिसमें वे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी आमंत्रित करते हैं। इसी कार्यक्रम में वे सपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!