कानपुरः उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज कुछ बदला हुआ नजर आ रहा है। दरअसल, शक्रवार को हुई बारिश व ओलावृष्टि के बाद से ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने 31 जनवरी तक कई शहरों में बारिश व ओलावृष्टि की संभावना जताई है।
इनमें कानपुर (Kanpur) समेत बांदा (Banda), कन्नौज (Kannauj), औरैया (Auraiya), इटावा (Etawah), फतेहपुर (Fatehpur), फर्रूखाबाद (Farrukhabad), हमीरपुर (Hamirpur), हरदोई (Hardoi), जालौन (Jalaun), चित्रकूट (Chitrakoot), उन्नाव (Unnao), महोबा (Mahoba) आदि शहरों के नाम शामिल हैं।
बता दें कि, ठंड के इस सीजन में पहली बार मौसम में बड़ा बदलाव आया है। तेज हवा के साथ गलन भी बढ़ गई है। दिन के तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।
ढूँढिये अपने सही जीवनसंगी को अपने ही समुदाय में भारत मैट्रिमोनी पर - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करे!UP SAMACHAR की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें-Kumbh2019: नागा साधु संत बने आकर्षण का केन्द्र
NEXT STORY