मौसम विभाग ने जारी की UP के कई हिस्सों में धूल भरी आंधी व बारिश की चेतावनी

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 13 May, 2020 05:04 PM

meteorological department issued dust storm and rain warning

एक तरफ देश में कोरोना संकट मुंह बाए खड़ा है वहीं दूसरी ओर मौसम भी बेवक्त करवट ले रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में आंधी-पानी की चेतावनी मौसम विभाग ने बुधवार 13 मई जारी की है। विभाग ने जानकारी दी कि बुधवार को राज्य के कुछ हिस्सों...

लखनऊः एक तरफ देश में कोरोना संकट मुंह बाए खड़ा है वहीं दूसरी ओर मौसम भी बेवक्त करवट ले रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में आंधी-पानी की चेतावनी मौसम विभाग ने बुधवार 13 मई जारी की है। विभाग ने जानकारी दी कि बुधवार को राज्य के कुछ हिस्सों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने और फिर गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं।

बता दें कि यह सिलसिला राज्य के कुछ इलाकों में गुरुवार 14 मई को भी जारी रह सकता है। शुक्रवार 15 मई को पश्चिमी यूपी में आंधी-पानी की आशंका जताई गई है जबकि पूर्वी अंचलों में मौसम साफ रहने की सम्भावना है। सोमवार की शाम से मंगलवार सुबह के दरम्यान प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी अंचलों में कुछेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हुई या बौछारें पड़ीं। इस अवधि में प्रदेश में सबसे अधिक 6 सेंटीमीटर बारिश राठ में रिकॉर्ड की गयी। इसके अलावा मोठ में 3 और बांदा में 1 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।

 

 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!