बुआ ने किया बबुआ को फोन, कहा- BJP की घिनौनी राजनीति और CBI से घबराने की जरूरत नहीं

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 07 Jan, 2019 02:20 PM

mayawati says on the phone  akhilesh does not need to be afraid of cbi

बसपा(BSP) प्रमुख मायावती(Mayawati) ने उत्तर प्रदेश में खनन से जुड़े एक लंबित मामले में सीबीआई(CBI) की जांच के दायरे में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव(Akhilesh yadav) को भी शामिल किए जाने को लेकर लगायी जा रही अटकलों को भाजपा(BJP) का चुनावी हथकंडा ब...

नई दिल्ली/ लखनऊः बसपा(BSP) प्रमुख मायावती(Mayawati) ने उत्तर प्रदेश में खनन से जुड़े एक लंबित मामले में सीबीआई(CBI) की जांच के दायरे में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव(Akhilesh yadav) को भी शामिल किए जाने को लेकर लगायी जा रही अटकलों को भाजपा(BJP) का चुनावी हथकंडा बताते हुये सोमवार कहा कि सपा(SP) प्रमुख को इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है। मायावती की ओर से जारी बयान के अनुसार मायावती ने अखिलेश से टेलीफोन(Telephone) पर बात कर कहा ‘‘भाजपा द्वारा इस तरह की घिनौनी राजनीति और इनका चुनावी षडयंत्र कोई नयी बात नहीं है, बल्कि यह उनका पुराना हथकंडा है। इसे देश की जनता अच्छी तरह से समझती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बसपा आंदोलन भी इसका भुक्तभोगी रहा है। इससे घबराने की बात नहीं बल्कि इसका डटकर मुकाबला करके इनके इस षडयंत्र को विफल करने की जरूरत है।’’ इस दौरान संसद भवन परिसर में बसपा के वरिष्ठ नेता राज्यसभा में पार्टी नेता सतीश चंद्र मिश्रा और सपा के रामगोपाल यादव ने संवाददाताओं को बताया कि उच्च सदन में इस मुद्दे पर कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस देकर चर्चा कराने की मांग की गयी लेकिन इसे सभापति ने अस्वीकार कर दिया गया।

मिश्रा ने कहा, ‘‘भूमाफिया मामले में अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी है। उस अधिकारी ने सरकार द्वारा बनाये गये कानून का आवंटन प्रक्रिया में उल्लंघन किया है, तो इसके लिये तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कैसे जिम्मेदार हो गये? उनके (भाजपा) सहयोगी उनका साथ छोड़ रहे हैं तथा उनका गठबंधन सीबीआई के साथ हो रहा है,।’’

यादव ने कहा, ‘‘यदि उत्तर प्रदेश का कोई मंत्री दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन करता है और सीबीआई जांच के लिये कहता है तो इससे क्या निष्कर्ष निकाला जा सकता है? यह उन पर उल्टा पडऩे जा रहा है। भाजपा को उत्तर प्रदेश में पैर रखने की भी जगह नहीं मिलेगी। प्रधानमंत्री को वाराणसी छोडऩा पड़ेगा और कहीं और से चुनाव लडऩा पड़ेगा।’’

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में खनन से जुड़े एक लंबित मामले में सीबीआई जांच के दायरे में कथित तौर पर अखिलेश सहित अन्य नेताओं के आने की अटकलों के बीच सोमवार को सपा और बसपा ने इस मुद्दे पर अपना विरोध जताते हुये राज्यसभा में हंगामा किया।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!