UP Top 10 News: आजमगढ़ में CM योगी ने संभाला मोर्चा, पढ़ें दिन भर की 10 बड़ी खबरें

Edited By Imran,Updated: 21 Jun, 2022 07:59 PM

mayawati said center should reconsider its decision on agneepath

केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ'' योजना के विरोध में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों के बीच बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने नौजवानों से संयम बरतने की रविवार को अपील की और केंद्र सरकार से अपने फैसले पर पुनर्विचार...

लखनऊ: केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ' योजना के विरोध में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों के बीच बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने नौजवानों से संयम बरतने की रविवार को अपील की और केंद्र सरकार से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है।

UP Board Result: 12वीं की परीक्षा में फेल होने पर छात्र ने फांसी लगाकर दे दी जान
हमीरपुर: उत्तर प्रदेश में कल 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी हुआ, पास हुए छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला। इसी बीच एक छात्र परीक्षा में फेल होने के बाद खुदखुशी कर लिया। जिसके बाद पूरे गांव में मातम फैल गया...

पैगंबर विवाद: यूपी में भड़की हिंसा के चलते अब तक 415 लोग गिरफ्तार, 20 प्राथमिकियां दर्ज
लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस ने पैगंबर मोहम्मद पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो पूर्व पदाधिकारियों की कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा के सिलसिले में अब तक कुल 20 प्राथमिकियां दर्ज की हैं और 415 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के विरोध में सबसे पहले उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में तीन जून को जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन की शुरुआत हुई थी और इसके बाद अगले हफ़्ते 10 जून को जुमे की नमाज के बाद राज्‍य के नौ जिलों में प्रदर्शन के मामले सामने आये...

‘अग्निपथ योजना’ के विरोध में उतरे शिवपाल, कहा- 4 साल की नौकरी से युवाओं का जीवन नहीं कट सकता... वापस ले सरकार
इटावा: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को युवाओं की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करार देते हुए कहा कि सरकार को इस योजना पर पुर्नविचार करने के साथ साथ वापस लेना चाहिए...  

'अग्निपथ' के खिलाफ हुई हिंसा के पीछे कोचिंग वालों का हाथ! अलीगढ़ से 9 संचालक गिरफ्तार
अलीगढ़: सेना में भर्ती की घोषित नई ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ हिंसक करने के आरोप में उत्तर प्रदेश पुलिस ने अबतक 80 लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं, 9 कोचिंग संचालक हैं जिन्हें हिंसा में उनकी भूमिका के लिए गिरफ्तार किया गया है..

Agnipath Protest: गाजीपुर में नहीं थम रहा बवाल, युवाओं ने किया पथराव, रेलवे ट्रैक जाम करने की कोशिश
गाजीपुर: केंद्र सरकार के द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना को लेकर कई राज्यों  में लगातार विरोध किया जा रहा है, वहीं यूपी के गाजीपुर में  दूसरे दिन भी बवाल की खबरे सामने आई है। दरअसल, यहां बंजारीपुर और गंगा बिहार कॉलोनी के पास पथराव किया गया। बंजारीपुर गांव के सामने रेलवे ट्रैक से गुजर रही सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन रूक गई। ट्रेन के रूकते ही आरपीएफ, जीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस टीम सक्रिय हो गई...

One District One Medical College: UP में आबादी के हिसाब से खुलेंगे CHC और PHC
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘वन डिस्ट्रिक वन मेडिकल कॉलेज' परियोजना के तहत प्रत्येक जनपद को चिकित्सीय सुविधाओं से लैस करने के लिए चालू वित्त वर्ष में पूरे प्रदेश में लैब, सीएचसी पीएचसी का कायाकल्प, पीकू नीकू की स्थापना, हेल्थ एटीएम जैसी सुविधाओं से यूपी चिकित्सा के क्षेत्र में एक नया रिकॉर्ड बनाने कर लक्ष्य तय किया है..

आजमगढ़ में CM योगी ने संभाला मोर्चा, कहा- निरहुआ को बना दीजिए सांसद, SP-BSP विकास के राहु-केतु
आजमगढ़: यूपी विधानसभा के साथ विधान परिषद और राज्यसभा चुनाव में प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद अब बीजेपी की निगाहें लोकसभा उप चुनाव पर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार मोर्चा संभाले हुए हैं। इसी कड़ी में आजमगढ़ में भाजपा नेता दिनेश लाल निरहुआ के पक्ष में सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित किया है...

उन्नाव में भीषण हादसा: एक्सप्रेस वे पर कंटेनर व सफारी में आमने-सामने टक्कर, कार में सवार 5 लोगों में से 4 की मौत
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बड़ा हदसा हुआ है। यहां कंटेनर और सफारी कार की भीषण टक्कर में 4 लोगों की जान चली गई है। वहीं, 2 लोग गंभीर रुप से घायल है। बता दें कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह लखनऊ से कानपुर की ओर जा रहे कंटेनर ट्रक के चालक को झपकी आने अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी लेन में आगरा से लखनऊ की जा रही सफारी कार को टक्कर मारते हुए पलट गया। इसमें कार सवार दंपती, उनकी बेटी और भतीजी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, भाई सहित दो गंभीर हैं...

अग्निपथ Protest को लेकर परिचालन बाधित! लखनऊ से गुजरने वाली 40 ट्रेनें निरस्त, यात्री परेशान
लखनऊ: सेना में भर्ती को लेकर केंद्र की अग्निपथ योजना के विरोध का असर सीधा परिचालन पर पड़ रहा है। बिहार में प्रदर्शन के चलते लखनऊ से गुजरने वाली 40 ट्रेनें शनिवार को निरस्त कर दी गईं। इससे हजारों यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी...
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!