मथुरा: अगस्त क्रान्ति एक्सप्रेस में मिला कोरोना संदिग्ध, GRPF ने बोगी से उतारा

Edited By Ajay kumar,Updated: 22 Mar, 2020 11:41 AM

mathura corona suspect found in august kranti express

हजरत निजामुद्दीन से मुम्बई जा रही अगस्त क्रान्ति राजधानी एक्सप्रेस में कोरोना का संदिग्ध यात्री मिलने से हड़कंप मच गया। बोगी में बैठे एक यात्री की सूचना के बाद मथुरा रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्ति को ट्रेन से उतारा गया और बोगी को खाली कराया गया।

मथुरा: हजरत निजामुद्दीन से मुम्बई जा रही अगस्त क्रान्ति राजधानी एक्सप्रेस में कोरोना का संदिग्ध यात्री मिलने से हड़कंप मच गया। बोगी में बैठे एक यात्री की सूचना के बाद मथुरा रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्ति को ट्रेन से उतारा गया और बोगी को खाली कराया गया। इस दौरान ट्रेन करीब डेढ घंटे स्टेशन पर खड़ी रही जिसे सेनेटाइज कराकर रवाना किया गया। 
PunjabKesari
दरअसल जिस तरीके से कोरोना को लेकर अधिक भीड़ या ट्रेन में सफर करने वालों को सावधानी पूर्वक चलने को निर्देशित किया जा रहा है उसी क्रम में बता दें कि हजरत निजामुद्दीन से मुम्बई जाने वाली अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस निजामुद्दीन से चली थी जिसमें बी-2 कोच में सफर कर रहे एक व्यक्ति ने सूचना दी कि एक व्यक्ति मेरी बगल वाली सीट पर सफर कर रहा है उसके हाथ पर स्टैम्प लगी हुई है। जैसे ही इसकी सूचना मिली तुरंत प्रशासन अलर्ट हुआ और प्लेटफार्म नंबर 2 पर मेडिकल टीम और पुलिस टीम के साथ पहुंच गया। 
PunjabKesari
इस दौरान युवक को प्रशासन ने काफी मशक्कत के बाद ट्रेन से नीचे उतारा और फिर एम्बुलेंस से तुरंत हॉस्पिटल भिजवाया। इसके बाद कोच को सेनेटाइज कराया गया फिर करीब डेढ घंटे बाद उसे रवाना किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई। ट्रेन इतनी देर खड़ी होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम काफी देर बाद आई। बताया जा रहा है कि संदिग्ध व्यक्ति अभी रसिया से लौटकर आया है। स्वास्थ्य विभाग इस व्यक्ति की जांच के लिए असपताल ले गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!