काशी में बना है अविभाजित भारत के मानचित्र वाला अनोखा मंदिर, जानिए इसकी खासियत

Edited By Deepika Rajput,Updated: 12 Aug, 2018 03:21 PM

दुनिया भर में बहुत से ऐसे मंदिर हैं जिसे जानने और समझने के साथ दर्शन पूजन के लिए देश के कोने-कोने से पर्यटक और श्रद्धालु आते हैं। लेकिन आज हम आपको वाराणसी में बने एक अनोखे ‘भारत माता मंदिर’ के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां संगमरमर पर अविभाजित भारत...

वाराणसीः दुनिया भर में बहुत से ऐसे मंदिर हैं जिसे जानने और समझने के साथ दर्शन पूजन के लिए देश के कोने-कोने से पर्यटक और श्रद्धालु आते हैं। लेकिन आज हम आपको वाराणसी में बने एक अनोखे ‘भारत माता मंदिर’ के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां संगमरमर पर अविभाजित भारत का नक्शा बना हुआ है। यह मंदिर विदेशियों को बहुत आकर्षित कर रहा है।

PunjabKesariराष्ट्र रत्न बाबू शिवप्रसाद गुप्त को 1913 में करांची से लौटते हुए मुम्बई जाने का अवसर मिला था। वहां से वह पुणे गए और धोंडो केशव कर्वे का विधवा आश्रम देखा। आश्रम में जमीन पर 'भारत माता' का एक मानचित्र बना था, जिसमें मिट्टी से पहाड़ एवं नदियां बनी थीं। वहां से लौटने के बाद शिवप्रसाद ने इसी तरह का मंदिर बनाने का विचार किया। उस समय के प्रख्यात इंजीनियर दुर्गा प्रसाद इस मंदिर को बनवाने के लिए तैयार हो गए। इस मंदिर को शिवप्रसाद ने 1918 से 1924 के बीच बनवाया था। इसका उद्घाटन 25 अक्तूबर,1936 को महात्मा गांधी ने किया था।

PunjabKesariइस मंदिर का निर्माण 30 मजदूर और 25 राजमिस्त्री ने मिलकर किया, जिनके नाम दीवार पर उकरे हुए हैं। इस मंदिर के मध्य में मकराना संगमरमर पर अफगानिस्तान, बलूचिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, बर्मा (अब म्यामांर) और सेलोन (अब श्रीलंका) समेत अविभाजित भारत का एक मानचित्र है। मानचित्र की खासियत ये है कि इसमें करीब 450 पर्वत श्रृंखलाओं, चोटियों, मैदानों, जलाशयों, नदियों, महासागरों और पठारों समेत कई भौगोलिक ढांचों का बारीकी से नक्शा बनाया गया है। मंदिर के नीचे ऐसी भी एक जगह है जहां से इस मानचित्र पर उकेरी गई पर्वत श्रृंखला और नदियों को आसानी से देखा और महसूस किया जा सकता है। 

PunjabKesariइस अनोखे मंदिर के गेट पर ही भारतीय संस्कृति और देश प्रेम की झलक देखने को मिलती है। जब हम मंदिर के मुख्य द्वार पर पहुंचते है तो सबसे पहले भारत का राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' लिखा दिखता है। भारत माता मंदिर में राष्ट्र कवि मैथलीशरण गुप्ता ने एक कविता भी लिखी थी जो मंदिर में अभी भी नजर आती है। इस कविता का सार देशवाशियों को एकता के धागे में पिरोना है। देश के एकमात्र भारत माता मंदिर में पुरानी लिपियां भी बनाईं गई हैं जो देश के गौरवशाली इतिहास को दर्शाती हैं। इस अनोखे मंदिर के दर्शन के लिए देश ही नहीं विदेश से भी भारी संख्या में पर्यटक आते हैं।

PunjabKesariटूरिस्ट गाइड बताते हैं कि जब वह भारत माता मंदिर सैलानियों को जाने के लिए कहते हैं तो उन्हें लगता है हम किसी देवी या देवता के मंदिर घुमाने ले जा रहे हैं। लेकिन जब वह यहां आते हैं तो इस मंदिर को देखते ही आकर्षित हो जाते हैं। इतना ही नहीं वह मंदिर की खूब सराहना करते हैं। ऐसे में हम लोगों को भी बहुत गर्व महसूस होता है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!