अखाड़ा परिषद के महंत नरेंद्र गिरि की मौत पर CM योगी समेत कई नेताओं ने जताया दुख

Edited By Ramkesh,Updated: 20 Sep, 2021 08:35 PM

many leaders including cm yogi expressed grief over the death of giri

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महंत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। इस मामले में आई जी डी आई जी मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि संत ने आत्महत्या की है। उनके शव के पास से आठ पन्ने का का सुसाइड नोट मिला है। वहीं उनके शिष्य...

प्रयागराज: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महंत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। इस मामले में आई जी डी आई जी मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि संत ने आत्महत्या की है। उनके शव के पास से आठ पन्ने का का सुसाइड नोट मिला है। वहीं उनके शिष्य गिरी पर हत्या का शक जताया जा रहा है। फिलहाल इस मामले में सभी लोग जांच की बात कर रहे है। 

पुलिस के मुताबिक सुसाइड नोट को वसीयत की तरह से लिखा गया था और उसमें आत्महत्या करने का भी जिक्र किया गया है। सुसाइड नोट में आनंद गिरि के साथ और भी शिष्यों का नाम लिखा गया है। वहीं, मौके पर भारी संख्या में साधु संत पहुंच रहें है। जिसकी वजह से पूरे परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
बता दें कि, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि अपने बेकाक बयानों के लिए जाने जाते थे. इसके साथ ही वो राममंदिर आंदोलन से जुड़े हुए थे और उन्होंने मंदिर आंदोलन में बड़ी भूमिका निभाई थी. महंत नरेंद्र गिरि को अक्टूबर 2019 में हुई 13 अखाड़ों की बैठक में दोबारा अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद का अध्यक्ष चुना गया था. हरिद्वार में हुए कुंभ में महंत नरेंद्र गिरि कोरोना संक्रमित भी हो गए थे.

उधर, पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने महंत नरेंद्र गिरि के निधन के बाद ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पूज्य नरेंद्र गिरी जी का निधन, अपूरणीय क्षति है. ईश्वर पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व उनके अनुयायियों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।

गौरतलब है कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि ने बीते दिनों उनके  शिष्य आनंद गिरि का विवाद हुआ था। उसके बाद कुछ दिन बाद मामले ही मामले में उन्हें वापस ले लिया गया था। फिलहाल इस मामले में अधिकारियों ने खुदकुशी की पुष्टि कर दी है। वहीं अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पर हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि महाराज जी की मौत कोई साधारण बात नहीं है। उन्होंने कहा कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महाराज जी सनातन धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए हमेशा आगे रहते थे। उनकी मौत दुख है।  साधू सन्तों में उनकी मौत से हैरानी और आक्रोश का माहौल बना हुआ है। उच्चस्तरीय जांच की बात की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!