महाशिवरात्रि स्नान पर्व पर त्रिवेणी तट पर आस्था मार रही हिलोरें

Edited By Ajay kumar,Updated: 21 Feb, 2020 11:41 AM

mahashivratri is rocking faith on triveni coast

आस्था, विश्वास और संस्कृतियों के संगम में तीर्थराज प्रयाग के माघ मेला के अंतिम स्नान पर्व ‘‘महाशिवरात्रि'''' पर पतित पावनी गंगा, श्यामल यमुना और अन्त: सलिल स्वरूपा सरस्वती के तट श्रद्धालुओं की आस्था हिलोरें मार रही है।

प्रयागराज: आस्था, विश्वास और संस्कृतियों के संगम में तीर्थराज प्रयाग के माघ मेला के अंतिम स्नान पर्व ‘‘महाशिवरात्रि'' पर पतित पावनी गंगा, श्यामल यमुना और अन्त: सलिल स्वरूपा सरस्वती के तट श्रद्धालुओं की आस्था हिलोरें मार रही है।

PunjabKesari

संगम किनारे तड़के दूधिया रोशनी के बीच तड़के चार बजे से ही महिला, पुरूष, युवा, बच्चे और दिव्यांग श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाने के साथ ओ नम: शिवाय,हर-हर महादेव, हर हर-बम बम के जप लगातार करते जा रहे हैं। कोई गंगा मइया को स्मरण कर रहा है। मेला प्रशासन ने महाशिवरात्रि पर करीब पांच से 10 लाख के बीच श्रद्धालुओं के पुण्य की डुबकी लगाने की संभावना व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि 10 बजे तक ढाई लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया। मेला क्षेत्र में आठ मजिस्ट्रेट के साथ सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल भी लगायी गयी है।

जल पुलिस प्रभारी कडेदीन यादव ने बताया कि सभी स्नान घाटों पर 80 गोताखोरों के साथ जल पुलिस भी मौजूद हैं। संगम में बेरीकेडिंग किया गया है ,जिससे स्नानार्थी उसके पार नहीं जाएं। बावजूद इसके जल पुलिस लगातार इसपर चौकसी बरत रही है। उन्होने बताया कि स्नान कुशल पूर्वक हो रहा है। किसी प्रकार की अप्रिय घटना का कहीं से कोई समाचार नहीं है।       

गौरतलब है कि तड़के हल्की बूंदाबांदी और तेज हवाओं के बीच श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगानी शुरू कर दिया। श्रद्धालओं की आस्था सर्द हवाओं पर भारी पड़ती नजर आ रही थी। आखिरी स्नान होने के कारण घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ भी नजर आ रही है। त्रिवेणी में कुछ लोग पुण्य की डुबकी ला रहे हैं तो कुछ महिलाएं स्नान के बाद घाट पर ही सूर्य को अर्ध्य दे रही हैं। श्रद्धालु महिलाएं परिवार की खुशहाली के लिए गंगा मइया को दूध, पान, फूल अर्पण कर आरती उतार रहा है। श्रद्धा से भरपूर श्रद्धालुओं का कारवां सिर पर गठरी और कंधे पर कमरी रखे प्रयागराज की सड़कों, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों से संगम क्षेत्र की ओर खरामा-खरामा लगातार बढ़ती चली आ रही है। सिर पर गठरी का बोझ रखे दीन-दुनिया से बेपहरवाह श्रद्धालुओं का लक्ष्य त्रिवेणी में परिवार और सगे संबंधियों के लिए आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य प्राप्त करना है।       

दूर दराज से पहुंचे त्रिवेणी में एक साथ वृद्ध, युवा, बच्चे, दिव्यांग, अमीर-गरीब, रोगी को एक साथ स्नान करते देख अनेकता में एकता के साथ लघु भारत और विभिन्न संस्कृतियों का बोध होता है। पौष पूर्णिमा 10 जनवरी से शुरू हुए 43 दिनों तक चलने वाले माघ मेला में गंगा, यमुना और अद्दश्य सरस्वती के विस्तीर्ण रेती पर बसे रंग बिरंगे तंबुओं के आध्यात्मिक नगरी में आध्यात्मिक बयार बह रही थी। माघी पूर्णिमा स्नान के बाद कल्पवासी साधु-महात्मा एवं संत वापस लौट गये और बचे कुछ संत-महात्मा महाशिवरात्रि स्नान के बाद मेले की छटा समाप्त हो जाएगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!