महंत नृत्य गोपाल दास की हालत में मामूली सुधार, डिप्टी CM ने जाना हाल चाल

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 11 Nov, 2020 04:10 PM

mahant nritya gopal das s condition improves slightly

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की हालत बुधवार को भी गंभीर, लेकिन नियंत्रण में बनी हुई है और डाक्टरों की एक टीम लगातार उन पर नजर रख रही है। मेंदाता अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने बुधवार को बताया, ‘‘महंत दास के...

लखनऊः राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की हालत बुधवार को भी गंभीर, लेकिन नियंत्रण में बनी हुई है और डाक्टरों की एक टीम लगातार उन पर नजर रख रही है। मेंदाता अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने बुधवार को बताया, ‘‘महंत दास के गुर्दे (किडनी) ठीक से काम नही कर रहे हैं। इसलिए डाक्टरों की टीम ने मंगलवार रात उन्हें डायलिसिस पर रखा। उसके बाद उनकी हालत में मामूली सुधार आया है। अभी वह जीवन रक्षक प्रणाली पर नही हैं, अगर आवश्यकता पड़ी तो दोबारा डायलिसिस की जाएगी।'' 

उन्होंने बताया कि आईसीयू में डाक्टरों की एक टीम उनकी चौबीसों घंटे निगरानी कर रही है। इससे पहले उन्होंने भाषा को बताया था कि 'सोमवार शाम को नृत्य गोपाल दास (84 साल) को ‘थ्रोम्बोइमबोलिस्म' के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीमारी में खून का थक्का फेफड़े के रास्ते हृदय में पहुंच जाता है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुधवार दोपहर महंत नृत्य गोपाल दास का हाल-चाल लेने अस्पताल पहुंचे और वह करीब 15 मिनट तक वहां रहे और उन्होंने महंत के इलाज के बारे में डाक्टरों से जानकारी ली। इससे पहले सोमवार को उन्हें अयोध्या के श्रीराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ के मेंदाता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!