भदोही जिले के एक बाशिंदे की अनूठी पहल, बंद पड़े मदरसों को बनाया जाएगा कोरेंटाइन सेंटर

Edited By Anil Kapoor,Updated: 24 Apr, 2021 02:50 PM

madrasa will be made a quarantine center in bhadohi

वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते अस्पतालों में बेड और अन्य जरूरी मेडिकल सुविधाओं की किल्लत के बीच भदोही जिले के एक बाशिंदे ने अनूठी पहल करते हुए बंद पड़े मदरसे को कोरेंटाइन सेंटर बनाने का फैसला किया है। नगर पालिका परिषद भदोही क्षेत्र के जल्लापुर नई...

भदोही: वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते अस्पतालों में बेड और अन्य जरूरी मेडिकल सुविधाओं की किल्लत के बीच भदोही जिले के एक बाशिंदे ने अनूठी पहल करते हुए बंद पड़े मदरसे को कोरेंटाइन सेंटर बनाने का फैसला किया है। नगर पालिका परिषद भदोही क्षेत्र के जल्लापुर नई बस्ती निवासी हाफिज मेराज अहमद अशर्फी (60) ने  एक न्यूज एजेंसी को बताया कि वह खुद मदरसा चलाते हैं। कोरोना महामारी के चलते मदरसा बंद है जिसे वह कोरेंटाइन सेंटर बनाएंगे।

उसमें बेड, डॉक्टर, ऑक्सीजन समेत तमाम जीवन रक्षक दवाईयां आपसी सहयोग से उपलब्ध कराएंगे ताकि जरूरतमंदों की मदद कर सकें। उन्होने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इससे बड़ा देश सेवा का मौका नहीं मिलेगा। उन्होने कहा कि बंद पड़े मदरसे को कोरेंटाइन सेंटर बनाकर उसमें जरूरतमंदों को इलाज, दवाईयां, एम्बुलेंस व ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होने कहा कि मानवता के लिए हम सभी लोग नि:स्वार्थ भाव से मदद करेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!