लखनऊ: नकली RTO बनकर ट्रक से कर रहे थे वसूली, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Edited By Ajay kumar,Updated: 28 Nov, 2019 12:48 PM

lucknow fake rtos were being recovered from the truck police arrested

आज कल युवाओं में सरकारी नौकरी पाने के लिए होड़ सी मची हुयी है। जब असल में उनका सरकारी नौकरी का सपना पूरा नहीं होता तो वह फर्जी सरकारी नौकर बनकर कृत्य को अंजाम देने से नहीं चूकते

लखनऊ: आज कल युवाओं में सरकारी नौकरी पाने के लिए होड़ सी मची हुयी है। जब असल में उनका सरकारी नौकरी का सपना पूरा नहीं होता तो वह फर्जी सरकारी नौकर बनकर कृत्य को अंजाम देने से नहीं चूकते। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सामने आया है। जहां शहबाज आलम नामक युवक नकली आरटीओ बनकर अपने साथियों समेत रात में ट्रको की चेकिंग करता था। चेकिंग के दौरान जिन ट्रकों को उसके साथी रोकते थे उनसे वसूली भी करता था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि शहबाज आलम ने लखनऊ के रहने वाले आनंद कुमार से पैसा लेकर कानपुर आरटीओ में चालक पद का नियुक्ति पत्र दिया है। आनंद जब आरटीओ दफ्तर पहुुंचा तो यहां आरटीओ प्रशासन से बताया कि चालक पद पर उसकी नियुक्ति हुई है। यह बात सुनकर विभाग सक्ते में आ गया। जब कि विभाग से ऐसी कोई नियुक्ति हुयी ही नहीं है। आनंद कुमार की बातें सुनकर आरटीओ उदयवीर सिंह को शक हुआ कि यह नियुक्ति पत्र नकली है। उदयवीर सिंह ने उससे फिर पूछताछ की तो पता चला कि शहबाज आलम अभी ऑफिस आ रहे हैं। तब उदयवीर सिंह का शक और भी गहरा हो गया। फिर उन्होंने मौके पर पुलिस को बुला लिया। नकली आरटीओ शहबाज जैसे ही उदयवीर के कमरे में पहुंचा तो पुलिस ने उसे दबोच लिया। 

पुलिस की पूछताछ में नकली आरटीओ बना शहबाज ने बताया कि वो किसी सरकारी विभाग से नहीं है। वह लखनऊ आरटीओ में दलाली करता है। वह आनंद से पैसा लेकर उसको फर्जी नियुक्ति पत्र दिया था। इस मामले में कानपुर आरटीओ प्रशासन का कहना है कि यह फर्जी एआरटीओ बनकर गाडिय़ों की चेकिंग करता था। इसने सरकारी विभाग में एक युवक को चालक के पद पर फर्जी निुक्ति पत्र दिया था। इसके पास से नकली मोहर, आईडी कार्ड मिले हैं। इसको पुलिस के हवाले कर दिया गया है। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!