धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों से लाउडस्पीकर का वक्त खत्म, यूपी पुलिस ने शुरु किया एक्शन

Edited By Punjab Kesari,Updated: 16 Jan, 2018 06:51 PM

loudspeaker  s time over religious and public places police started action

हाईकोर्ट और सरकार के निर्देश पर धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर बजाने को लेकर नियम-कायदे सख्त होते दिख रहे हैं। एक ओर जहां ध्वनि प्रदूषण कम करने को लेकर सारी कवायद की जा रही है। वहीं...

बुलंदशहर(इकबाल सैफी): हाईकोर्ट और सरकार के निर्देश पर धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर बजाने को लेकर नियम-कायदे सख्त होते दिख रहे हैं। एक ओर जहां ध्वनि प्रदूषण कम करने को लेकर सारी कवायद की जा रही है। वहीं लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति लेने के लिए धर्मस्थलों के मुतवल्ली अधिकारियों के कार्यालय में चक्कर लगा रहे हैं। बता दें कि यूपी में धार्मिक स्थलों पर बिना अनुमति के बज रहे लाऊडस्पीकर के हटाने की 15 जवनरी को अंतिम तारीख थी। 15 तारीख के बाद जहां लाउडस्पीकर बिना अनुमति के बजते पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
PunjabKesari
लोगों को नहीं मिल रहा अधिकारियों से जवाब
इसी कड़ी में बुलंदशहर में भी धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति लेने का सोमवार को अंतिम दिन था। लोगों की मानें तो उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय, तहसीलो को चक्कर काटते रहे, लेकिन उन्हें अधिकारियों को तरफ से कोई जबाव नहीं मिल सका। लोगों की मानें तो उन्हें अभी तक यह भी नही पता कि कौन आधिकारी उन्हें लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति देगा। 
 PunjabKesari
अनुमति लेने के लिए काट रहे अधिकारियों के चक्कर
गौरतलब है कि कोर्ट ने 15 जनवरी के बाद बिना अनुमति लगे लाउडस्पीकर हटाने के आदेश जारी किया था। इसके बाद पुलिस-प्रशासन के अधिकारी शहर के सभी धार्मिकस्थलों की सूची तैयार करवाने में जुट गए। आदेश आने के बाद लोग लाउडस्पीकर की अनुमति के लिए अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। वहीं अधिकारी इस पूरे मामले पर अभी मीटिंग कर स्थिति को भांपने की कोशिश कर रहे हैं। 
PunjabKesari
बिना अनुमति के बजता मिला लाउडस्पीकर होगी कार्रवाई 
उधर हाईकोर्ट के आदेश के बाद अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने समस्त उप जिलाधिकारी को आदेश दिए हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर को चिह्नित कर लें। 15 जनवरी के बाद कहीं भी धार्मिक स्थल पर बिना अनुमति के लाउडस्पीकर बजता मिला तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नही उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश का सभी पालन करें और इसमें प्रशासन का सहयोग करें।
PunjabKesari
अधिकारी इस मामले को गंभीरता से लें
एडीएम ने कहा कि अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में अधीनस्थ अधिकारियों को भेजकर धार्मिक स्थलों का चिह्नित कराएं और विवादित स्थलों पर अधिकारी स्वयं जाकर देखें। साथ ही कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। विरोध करने वाले लोगों की भी सूची तैयार की जाए। अधिकारी इस मामले को गंभीरता से लें। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!