लोकसभा चुनाव: बस्ती संसदीय सीट पर BJP को गठबंधन की ताकत से चुनौती

Edited By Deepika Rajput,Updated: 14 Mar, 2019 01:01 PM

lok sabha elections basti parliamentary seat

लोकसभा चुनाव में इस बार उत्तर प्रदेश की बस्ती संसदीय सीट पर दिलचस्प मुकाबले की उम्मीद है। पिछली बार यहां जीत हासिल करने वाली बीजेपी के लिए इस बार इस सीट पर जीत हासिल करना शायद आसान न रहे।

बस्तीः लोकसभा चुनाव में इस बार उत्तर प्रदेश की बस्ती संसदीय सीट पर दिलचस्प मुकाबले की उम्मीद है। पिछली बार यहां जीत हासिल करने वाली बीजेपी के लिए इस बार इस सीट पर जीत हासिल करना शायद आसान न रहे। वैसे तो इस सीट पर सबसे ज्यादा 5-5 बार कांग्रेस और बीजेपी के उम्मीदवार जीतते रहे हैं, लेकिन 2 बार बसपा के प्रत्याशी को भी यहां के मतदाताओं ने जिताकर लोकसभा भेजा है।

PunjabKesariवर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार ने बहुत कम वोटों से यहां जीत दर्ज की थी। उस वक्त समाजवादी पार्टी और बसपा के उम्मीदवारों को मिले कुल वोट 50 फीसदी से ज्यादा थे। ऐसे में अगर इतने ही वोट इस बार भी गठबंधन उम्मीदवार जुटा लेता है तो बस्ती सीट पर बीजेपी की जीत की राह खटाई में पड़ सकती है। बस्ती को अयोध्या का प्रवेश द्वार माना जाता है। गठबंधन के तहत यह सीट बसपा को मिली है और प्रदेश सरकार में मंत्री रहे राम प्रसाद चौधरी को पार्टी ने इस बार भी यहां से चुनावी मैदान में उतारने का ऐलान किया है।

PunjabKesariलोकसभा चुनावों में हार-जीत के आंकड़ों की बात करें तो बस्ती संसदीय सीट पर कांग्रेस ने 1962, 1967, 1971, 1980 और 1984 जीत दर्ज की थी। वहीं, बीजेपी ने 1991 में राम मंदिर की लहर से इस सीट को जीतने की जो शुरुआत की वह लगातार 1996 तक जारी रही। वर्ष 2004 और 2009 में बसपा ने कांग्रेस और बीजेपी को पटकनी देते हुए लगातार इस सीट पर कब्जा जमाया, लेकिन 2014 में मोदी लहर ने बस्ती संसदीय सीट को बीजेपी के खाते में डाल दिया और उसके उम्मीदवार हरीश द्विवेदी सांसद चुने गए। द्विवेदी ने सपा के उम्मीदवार बृजकिशोर सिंह को पिछले लोकसभा चुनाव में 33,562 मतों के अंतर से हराया था, जबकि बसपा के वर्तमान उम्मीदवार राम प्रसाद चौधरी 2,83,747 मत हासिल कर तीसरे और कांग्रेस के अंबिका सिंह 27,673 मत पाकर चौथे स्थान पर रहे थे।
PunjabKesariआम आदमी पार्टी के प्रत्याशी आनंद राजपाल को 2014 में यहां 8,407 वोट मिले थे। बस्ती संसदीय सीट पर इस बार 12 मई को छठे चरण में 18,31,666 मतदाता ईवीएम के जरिए अपने पसंदीदा प्रत्याशी को वोट देंगे। इनमें 18,126 मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। अगर पिछले लोकसभा चुनाव के आंकड़ों पर नजर डालें तो बीजेपी उम्मीदवार ने महज 3.2 फीसदी मतों से जीत दर्ज की थी। 2014 में बस्ती पर हुए मतदान के आंकड़ों पर गौर करें तो सपा और बसपा ने कुल 58 फीसदी वोट हासिल किए थे। इस बार दोनों पार्टियां साथ हैं और ऐसे में बीजेपी के लिए बस्ती संसदीय सीट पर जीत हासिल करना लोहे के चने चबाने जैसा हो सकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!