कुंभ के विकास कार्यो से स्थानीय जनता में आक्रोश, हाईकोर्ट ने भी मांगा जवाब

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 03 Dec, 2018 02:01 PM

local public resentment with development works of aquarius

संगम शहर प्रयागराज में कई महीनों से चल रहे कुंभ कार्य से प्रयागराज की जनता खासा नाराज दिखाई दे रही है। वहीं प्रयागराज हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार से शहर की स्थिति पर जवाब मांगा है...

प्रयागराजः संगम शहर प्रयागराज में कई महीनों से चल रहे कुंभ कार्य से प्रयागराज की जनता खासा नाराज दिखाई दे रही है। वहीं प्रयागराज हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार से शहर की स्थिति पर जवाब मांगा है।
PunjabKesari
बता दें कि बीते कई महीनों से शहर में कुंभ के विकास कार्य का काम चल रहा है। जिससे स्थानीय जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जगह-जगह सड़कों पर गड्ढे ,फ्लावर ओवरब्रिज का निर्माण, सड़क चौड़ीकरण का निर्माण, अतिक्रमण हटाने का कार्य जैसे काम पिछले कई महीनों से हो रहा हैं। जिससे शहर में धूल ही धूल नजर आ रही है। स्थानीय जनता की बात मानें तो विकास कार्यों की गति बेहद धीमी है, जिसके चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
PunjabKesari
स्थानीय जनता कहना है कि अभी जितने भी काम बचे हैं, उसे देखते हुए नहीं लग रहा है कि कुंम्भ तक भी काम पूरे हो पाए। तो उधर एक जनहित की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने भी कुंभ के विकास कार्यों पर नाराजगी जताई है और हाईकोर्ट ने तीखी टिप्पणी करते हुए पूछा है कि क्या राज्य सरकार कार्यों की माउंटिंग नहीं कर रही है ?
PunjabKesari
कोर्ट ने कहा कि जिस तरह से काम हो रहा है कुंभ मेले तक पूरे होने की उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है पूरा शहर धूल के गुब्बार से भरा है। कोर्ट ने अपर महाधिवक्ता नीरज त्रिपाठी से कहा है कि सरकार कार्यों की मॉनिटरिंग करें अन्यथा कोर्ट को स्वयं कार्रवाई करनी पड़ेगी।

साथ ही कोर्ट ने शहर में हो रहे विकास कार्यों की एक हफ्ते में प्रगति रिपोर्ट राज्य सरकार और भारत सरकार के अधिवक्ता से मांगी है। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!