नाेएडावासियाें के लिए बड़ी राहत, हॉटस्पॉट घोषित किए गए कई स्थान ग्रीन जोन में आए

Edited By Ajay kumar,Updated: 30 Apr, 2020 02:01 PM

kovid 19 many places in noida fall into the green zone

कोविड-19 के प्रकोप के कारण जनपद गौतमबुद्ध नगर में अब तक 54 जगहों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया था जिनमें 21 स्थान ग्रीन जोन में आ गए हैं, नौ स्थान ऑरेंज जोन में हैं वहीं 24 स्थान रेड जोन में हैं।

​​​​नोएडा: कोविड-19 के प्रकोप के कारण जनपद गौतमबुद्ध नगर में अब तक 54 जगहों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया था जिनमें 21 स्थान ग्रीन जोन में आ गए हैं, नौ स्थान ऑरेंज जोन में हैं वहीं 24 स्थान रेड जोन में हैं। जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने बताया कि कोविड-19 के चलते जिन- जिन जगहों पर मरीज मिले थे, उन जगहों को हॉटस्पॉट घोषित करके उन्हें सील कर दिया गया। वहां पर जिला प्रशासन द्वारा सैनेटाइजेशन और सर्विलांस का काम किया गया। उन्होंने बताया कि जिन जगहों पर 28 दिन के अंदर कोई भी नया मामला नहीं आया, उन्हें ग्रीन जोन घोषित कर दिया गया।

जिलाधिकारी के अनुसार नोएडा के डिजाइनर पार्क सेक्टर 62, लोटस स्पेशिया सेक्टर 100, अल्फा -1 ग्रेटर नोएडा, सेक्टर 27 नोएडा, एटीएस डॉल्से ग्रेटर नोएडा, एस्स गोल्फशायर सेक्टर 150, सेक्टर 44 नोएडा, विलेज विश्नोली पोस्ट दुजाना ग्रेटर नोएडा, जेपी विश टाउन सेक्टर 128 नोएडा, ओमी क्रांन सेक्टर 3 ग्रेटर नोएडा, निराला ग्रीन और पतवारी गांव, महक रेजिडेंसी एक्षर, घोड़ी बछेड़ा गांव ग्रेटर नोएडा, पाम ओलंपिया गौर सिटी 2, हाइड पार्क सेक्टर 78, सेक्टर 41, सेक्टर 28, ग्रैंड ओमेक्स सेक्टर 93बी, लाजिक्स ब्लॉसम कांऊटी सेक्टर 137, पारस टेयरा सेक्टर 137, बाजितपुर गांव को ग्रीन जोन घोषित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि सेक्टर 20, सिल्वर सिटी ग्रेटर नोएडा, 14 एवेन्यू गौर सिटी , शताब्दी रेल विहार सेक्टर 62 नोएडा, ईटा-वन ग्रेटर नोएडा, बेगमपुर गांव कुलेसरा, सुपरटेक केपटाउन सेक्टर 74, गामा वन ग्रेटर नोएडा, तथा एल्डिको उथोपिया सेक्टर 93- ए को ऑरेंज जोन में रखा गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि इन जगहों पर विगत 14 दिन से कोई भी नया केस नहीं आया है।

उन्होंने बताया कि सेक्टर 50, सेक्टर 15 ए नोएडा, एच्छर विलेज ग्रेटर नोएडा, चेरी काउंटी ग्रेटर नोएडा, केंद्रीय विहार सेक्टर 82 नोएडा, सेक्टर 55 नोएडा, स्काईटेक मेट्रोट सोसाइटी सेक्टर 76 नोएडा, सेक्टर 34 नोएडा, सेक्टर 19 नोएडा, सेक्टर 5 व सेक्टर 8 नोएडा, सेक्टर 45 नोएडा, निठारी गांव, तिलपता गांव ग्रेटर नोएडा, चोटपुर गांव सेक्टर 63, सेक्टर 30 नोएडा, ककराला गांव सेक्टर 80, सेक्टर 15,पार्श्वनाथ प्रेस्टीज सेक्टर 93 ए, सेक्टर 122 क्लियो काउंटी, सेक्टर 121 नोएडा, चौड़ा गांव, पी-1 प्रथम ग्रेटर नोएडा, गांव जोनचांनना को हॉट जोन में रखा गया है। इन जगहों पर 14 दिन के अंदर कोरोना के कई संक्रमित मरीज पाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि जनपद गौतमबुद्ध नगर में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 137 मरीज पाए गए हैं जिनमें 81 मरीज ठीक होकर अब तक घर जा चुके हैं। जबकि 56 मरीजों का इलाज यहां के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने बताया कि 796 लोग अभी भी यहां के विभिन्न अस्पतालों में पृथक किए गए हैं।जिलाधिकारी ने बताया कि रेड जोन और ऑरेंज जोन में सीलिंग की व्यवस्था अभी भी लागू है। उन्होंने बताया कि अगर 28 दिन के अंदर सील किए गए स्थानों पर कोविड-19 के नये मरीज नहीं मिलते हैं, तो उन्हें ग्रीन जोन में बदल दिया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!