आगरा से किडनैप डॉक्टर को राजस्थान व UP पुलिस ने ज्वाइंट कार्रवाई कर चंबल के बीहड़ से छुड़ाया

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 15 Jul, 2021 04:22 PM

kidnap doctor from agra rajasthan and up police took joint action

उत्तर प्रदेश स्थित ताजनगरी आगरा से दो दिन पहले अगवा किए गए चिकित्सक को आज गुरूवार सुबह चंबल के बीहड़ से बदमाशों से सुरक्षित छुड़ा लिया गया। राजस्थान तथा उत्तर

धौलपुर/आगराः उत्तर प्रदेश स्थित ताजनगरी आगरा से दो दिन पहले अगवा किए गए चिकित्सक को आज गुरूवार सुबह चंबल के बीहड़ से बदमाशों से सुरक्षित छुड़ा लिया गया। राजस्थान तथा उत्तर प्रदेश पुलिस की ज्वाइंट कार्रवाई में डॉक्टर को छुड़वाया गया। इस बाबत राजस्थान के धौलपुर जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि आगरा और धौलपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने अगवा किए गए डॉक्टर उमाकांत गुप्ता को चंबल के बीहड़ में बदमाशों के चंगुल से मुक्त करा लिया।

बता दें कि आगरा की ‘ट्रांस यमुना कॉलोनी' के निवासी गुप्ता को दो दिन पहले मंगलवार रात को अज्ञात बदमाशों ने अगवा कर लिया था। उनकी पत्नी विद्या गुप्ता ने एत्माद्दौला थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि चिकित्सक की रिहाई के बदले में पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी। गुप्ता को बचाने की कार्रवाई के दौरान बदमाश मौके से फरार हो गए। चंबल इलाके में बदमाशों को पकड़ने के लिये तलाश अभियान चलाया जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में भी लिया है। पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह आगरा के पुलिस अधीक्षक (सिटी) रोहन दोहित्रे धौलपुर पंहुचे। इसके बाद मुक्त कराए गए डॉ. उमाकांत गुप्ता और हिरासत में लिए गए दो आरोपियों को आगरा पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!