कालीन नगरी भदोही में स्कूल से गायब हुआ काशी नरेश का नाम, गरमाई सियासत

Edited By Umakant yadav,Updated: 17 Feb, 2021 12:14 PM

kashi naresh s name disappeared from school in carpet city bhadohi hot politics

कालीन नगरी भदोही में काशी नरेश महाराजा आदित्य नारायण के नाम से स्थापित एक स्कूल का नाम बदलने को लेकर सियासत गरमा गयी है। भाजपा) नेता अरूण कुमार राय उर्फ मुन्ना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्मयंत्री डा दिनेश शर्मा के अलावा शिक्षामंत्री और...

भदोही: उत्तर प्रदेश की कालीन नगरी भदोही में काशी नरेश महाराजा आदित्य नारायण के नाम से स्थापित एक स्कूल का नाम बदलने को लेकर सियासत गरमा गयी है।  शहर में स्थित काशी राज के द्वारा स्थापित महाराजा आदित्य नारायण हॉयर सेकेंडरी स्कूल से महाराजा आदित्यनाथ नारायण का नाम हटा कराकर एम.ए समद इंटर कॉलेज करवा लिया गया है। विद्यालय को अल्पसंख्यक स्कूल घोषित कराये जाने के मामले को लेकर अब सियासत गरमा गई है।       

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता अरूण कुमार राय उर्फ मुन्ना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्मयंत्री डा दिनेश शर्मा के अलावा शिक्षामंत्री और जिले के आला अफसरों को एक शिकायती पत्र देते हुए कहा कि काशीराज परिवार द्वारा भदोही शहर में महाराजा आदित्यनारायण सिंह स्कूल के लिए जमीन दान दी थी जिसका सम्मान करते हुये विद्यालय का नाम महाराजा आदित्य नारायण सिंह रखा गया।       

मुख्यमंत्री को दिये गए पत्र में भाजपा नेता ने कहा कि कूटरचित तरीके से काशी राज के नरेश महाराजा आदित्यनाथ नारायण का नाम कटवाकर स्कूल का नाम ए.ए.समद इंटर कॉलेज करते हुए स्कूल को अल्पसंख्यक स्कूल घोषित करा लिया गया है। भाजपा नेता ने एम.ए. समद का नाम हटाकर महाराजा आदित्यनाण सिंह के नाम से स्कूल का पुन: नामकरण किये जाने की मांग की है। इस सम्बन्ध में जिला विद्यालय निरीक्षक का कहना है कि पूरे मामले की जांच करायी जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!