Kanpur: अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर फ्रॉड में बड़ा खुलासा, पेन ड्राइव में मिला 5 हजार अमेरिकियों का डाटा

Edited By Umakant yadav,Updated: 20 Aug, 2021 12:59 PM

kanpur big disclosure in international call center fraud

उत्तर प्रदेश के कानपुर में अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉल सेंटर के जरिए अमेरिकी नागरिकों को ठगने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। गैंग के सरगना जसराज सिंह के पास से बरामद पेन ड्राइव का डाटा रिकवर होने पर 5 हजार अमेरिकी नागरिकों का डाटा मिला है। जिसमें उनके...

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉल सेंटर के जरिए अमेरिकी नागरिकों को ठगने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। गैंग के सरगना जसराज सिंह के पास से बरामद पेन ड्राइव का डाटा रिकवर होने पर 5 हजार अमेरिकी नागरिकों का डाटा मिला है। जिसमें उनके डेबिट-क्रेडिट कार्ड के सीवीवी नंबर भी मौजूद हैं। डाटा को सीबीआई के साथ शेयर किया गया है। इसके बाद जांच एजेंसी के जरिए अमेरिकी एजेंसी एफबीआई को भेजकर, अमेरिकी एजेंट टेड एल थॉमस को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा।

गौरतलब है कि पिछले दिनों काकादेव में चल रहे कॉल सेंटर का क्राइम ब्रांच ने भंडाफोड़ कर दस करोड़ की ठगी का खुलासा किया था। मास्टर माइंड जसराज सिंह के दिल्ली स्थित घर से पुलिस को कई पेन ड्राइव मिली थीं। डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल ने बताया कि एक पेन ड्राइव से 5 हजार अमेरिकी नागरिकों का डाटा मिला है। इसमें उनके बैंक खाते का पूरा विवरण, ई-मेल, मोबाइल नंबर, क्रेडिट-डेबिट कार्ड नंबर, सीवीवी समेत अन्य अहम जानकारियां शामिल हैं। इस मामले पर सीबीआई प्रमुख को खत लिखकर कानपुर क्राइम ब्रांच ने अवगत कराया है। जिससे अमेरिकी जांच एजेंसी एफ बी आई से संपर्क करके खुलासा किया जा सके।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!