कल्बे जव्वाद का रिजवी पर निशाना, कहा- वफ्फ की जमीन उनके 'अब्बा' की नहीं

Edited By Punjab Kesari,Updated: 11 Aug, 2017 05:39 PM

kalbe javvad targets rizvi said  waff land is not his abba

अमरोहा में शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने वफ्फ बोर्ड के चेयरमैन बसीम रिजवी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि रिजवी वफ्फ सम्पत्ति के मालिक नही हैं। अपने ''अब्बा'' का घर होता तो दे देते, लेकिन वफ्फ की जमीन कैसे दे सकते हैं....

अमरोहाः अमरोहा में शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने वफ्फ बोर्ड के चेयरमैन बसीम रिजवी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि रिजवी वफ्फ सम्पत्ति के मालिक नही हैं। अपने 'अब्बा' का घर होता तो दे देते, लेकिन वफ्फ की जमीन कैसे दे सकते हैं।

जव्वाद ने राम मंदिर मुद्दे पर वफ्फ बोर्ड द्वारा मंदिर बनाए जाने के प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वफ्फ बोर्ड का चेयरमैन निगराह होता है मालिक नहीं होता। इसलिए उन्हें वफ्फ की जमीन देने का कोई अधिकार नहीं है। धर्म गुरु के मुताबिक चेयरमैन ने ये सारा ड्रामा सी.बी.आई. से बचने के लिए किया है। उन्होंने कहा कि चेयरमैन ने अरबों रुपए के घोटाले किए हैं। उन सबसे बचने के लिए ही वह यह सब हथकंडा इस्तेमाल कर रहे हैं।

साथ ही उन्होंने चुटिया काटने वाले मामले के बारे में बोलते हुए कहा कि चुटिया काटने वाले का कोई छोटा सा ग्रुप है जो हर साल ये सब करने लगता है। उन्होंने इसे गलत बताते हुए अनुरोध किया है कि लोग इससे सतर्क रहें और देखें कि किसी बेगुनाह को शक में ना मार दिया जाए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!