जौनपुरः स्कूलों में फर्जी शिक्षकों पर गाज गिरने का क्रम जारी, अब तक 19 शिक्षक बर्खास्त

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 01 Mar, 2019 01:02 PM

jaunpur 19 teachers dismissed

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में परिषदीय स्कूलों में फर्जी शिक्षकों पर गाज गिरने का क्रम जारी है। जिलाधिकारी के आदेश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 11 और शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दिया, अब तक कुल 19 शिक्षक बर्खास्त हुए हैं...

जौनपुरः उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में परिषदीय स्कूलों में फर्जी शिक्षकों पर गाज गिरने का क्रम जारी है। जिलाधिकारी के आदेश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 11 और शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दिया, अब तक कुल 19 शिक्षक बर्खास्त हुए हैं।

बर्खास्त शिक्षकों में दो ने परिवहन विभाग में नौकरी के दौरान गबन किया था। दो ने चयन के समय अंकपत्र में नंबर बढ़ाकर आवेदन किया था। जांच में एक के अभिलेख फर्जी पाए गए। लगातार हो रही कार्रवाई से पिछले दरवाजे से नौकरी पाने वाले शिक्षकों में खलबली मच गई है।इससे पहले आठ शिक्षकों को बर्खास्त किया गया था।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राजेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को यहां बबताया कि बर्खास्तगी की जद में आने वाले शिक्षकों में प्राथमिक विद्यालय उर्दू पटैला खुटहन के सहायक अध्यापक वाकिर रजा खां तथा प्राथमिक विद्यालय चोरसंड के शिक्षक नसीम अतहर ने नियुक्ति के समय नंबर बढ़ाकर आवेदन किया था। वहीं प्राथमिक विद्यालय सुरेरी रामपुर के दीपचंद यादव की मार्कशीट जांच में फर्जी मिली। प्राथमिक विद्यालय सरायडीह रामपुर के हलीम व प्राथमिक विद्यालय कादीपुर दरगाह के फिरोज पर परिवहन विभाग में नौकरी के दौरान गबन का आरोप सिद्ध हुआ है।

उन्होंने बताया कि बर्खास्त सहायक अध्यापकों में प्राथमिक विद्यालय घनश्यामपुर की सुरभि, प्राथमिक विद्यालय रमनीपुर की सरिता, प्राथमिक विद्यालय बिठुआकला सुशील कुमार यादव, प्राथमिक विद्यालय मल्लूपुर के चतुर्भुज यादव, प्राथमिक विद्यालय मेढ़ा के वीरेंद्र कुमार सिंह और प्राथमिक विद्यालय मछलीगांव के प्रेम प्रकाश यादव लंबे समय से गायब चल रहे थे। इन शिक्षकों को कई बार नोटिस दी गई लेकिन उन्होंने स्पष्टीकरण नहीं दिया।

सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी के आदेश पर सभी 11 शिक्षको की सेवा समाप्त कर दी है। उन्होंने बताया कि कहा कि कार्रवाई की जद में आने वाले शिक्षकों की लंबी फेहरिस्त है। जांच चल रही है रिपोर्ट मिलने के बाद सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!