Janmashtami 2022: मुरादाबाद में लड्डू गोपाल और राधा रानी की पीतल प्रतिमाओं की मची धूम

Edited By Mamta Yadav,Updated: 18 Aug, 2022 10:54 PM

janmashtami 2022 brass statues of laddu gopal radha rani rocked moradabad

देश दुनिया में विख्यात पीतल नगरी मुरादाबाद में जन्माष्टमी के मौके पर भगवान कृष्ण की छोटी बड़ी प्रतिमाओं से बाजार पूरी तरह सज चुका है। बाजार में लड्डू गोपाल और राधा रानी की प्रतिमाओं की मांग सबसे ज्यादा है।

मुरादाबाद: देश दुनिया में विख्यात पीतल नगरी मुरादाबाद में जन्माष्टमी के मौके पर भगवान कृष्ण की छोटी बड़ी प्रतिमाओं से बाजार पूरी तरह सज चुका है। बाजार में लड्डू गोपाल और राधा रानी की प्रतिमाओं की मांग सबसे ज्यादा है।      

PunjabKesari

देश विदेश के बाजारों से लेकर लोगों के घरों तक को सजाने वाले पीतल नगरी मुरादाबाद के बाजारों की मन मोहने वाली चमक ग्राहकों को आकर्षित कर रही है। कोरोना महामारी के दौरान भारत की उत्सवधर्मिता थम सी गई थी जिससे पीतल नगरी के कारोबार पर भी बुरी तरह असर पड़ा था लेकिन अब फिर से लोगों के जन्माष्टमी की तैयारियों और पीतल बाजार में भीड देख कर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि पीतल बाजार अपनी पुरानी रंगत मे लौटता नजर आ रहा है। कृष्ण जन्माष्टमी की बाजार से लेकर घरों तक धूम मची है। गुरुवार को श्रद्धालुओं ने लड्डू गोपाल, राधा कृष्ण की मूर्तियां, पालने, बाल गोपाल, बांसुरी, गऊओं और ग्वाले, मोर मुकुट, कान्हा की रंग बिरंगी पोशाक, की जमकर खरीदारी हो रही है।      

दूसरी ओर अमरोहा जनपद के मंडी धनौरा के कंचन बाजार, मुख्य बाजार मे आज सुबह से ही बाजार सजे हुए हैं। शहर कस्बों के साथ ही दूरदराज हस्तिनापुर सर्किट के दूर तक फैले गंगा के तटवर्ती इलाके से बड़ी संख्या में लोग ट्रैक्टर ट्रालियों मे भरकर बाजारों में उमडे। मिठाइयों की दुकानों पर इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के आदेश का हवाला देकर लोगों ने मिठाई के साथ डिब्बे की कीमत वसूलने वाले दुकानदारों से ऐसा नहीं करने की हिदायत दी।

अलबत्ता कृष्ण जन्मोत्सव अथवा अन्य त्यौहारों के मौकों पर दुकानदारों द्वारा मनमाने दामों पर सामान व मिठाइयों आदि की बिक्री करने के आरोप लगाते हुए सरकार से ग्राहकों के शोषण पर अंकुश लगाने की मांग की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!