मौत को मात देने की IPS सुरेंद्र दास की जंग जारी, निकाला गया विषाक्त रक्त

Edited By Deepika Rajput,Updated: 06 Sep, 2018 02:52 PM

ips war overturned poisoned blood out from body

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में घरेलू कलह के चलते जहर खाकर खुदकुशी का प्रयास करने वाले आईपीएस अधिकारी सुरेंद्र कुमार दास के शरीर से विषाक्त रक्त को निकालकर स्वच्छ रक्त को चढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में घरेलू कलह के चलते जहर खाकर खुदकुशी का प्रयास करने वाले आईपीएस अधिकारी सुरेंद्र कुमार दास के शरीर से विषाक्त रक्त को निकालकर स्वच्छ रक्त को चढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अस्पताल प्रशासन ने गुरूवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया कि पहले चरण के तहत पुलिस अधीक्षक (पूर्व) का विषाक्त रक्त निकाल दिया गया है और नया रक्त प्रवाह होने लगा है। 

रीजेंसी के डॉ. राजेश अग्रवाल ने बताया कि मुंबई के रिद्धी विनायक इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिटिकल केयर एंड कार्डियक सेंटर के डॉ. प्रणव ओझा की 3 सदस्यीय टीम ने लाई गई एकमो मशीन को सफलतापूर्वक आईसीयू में स्थापित कर लिया है और पहले चरण के तहत एसपी सिटी का विषाक्त रक्त निकाल दिया गया है। नया रक्त प्रवाह हो रहा है। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर एक बार फिर बचे विषाक्त रक्त को निकाला जाएगा। ऐसे में उनके स्वस्थ होने की उम्मीद बन सकती है। हालांकि अभी भी वह खतरे से बाहर नहीं हैं।

सूत्रों ने बताया कि अत्याधुनिक उपकरणों से लैस डॉ. ओझा की टीम एसपी सिटी का बराबर इलाज कर रही है। डॉ. ओझा की 3 सदस्यीय टीम अपने साथ अत्याधुनिक एक्मो मशीन भी लेकर आई है, जिसके जरिए फेफड़ों और हृदय की कार्य क्षमता को बढ़ाया जाता है। जिला प्रशासन के साथ पुलिस के आलाधिकारी एसपी सिटी के स्वास्थ्य से संबंधित पल-पल की खबरें ले रहें है। अस्पताल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

गौरतलब है कि कानपुर नगर में एसपी पूर्वी पद पर तैनात 2014 बैच के आईपीएस सुरेंद्र दास ने बुधवार तड़़के सरकारी आवास में जहरीला पदार्थ खा लिया था। तबियत बिगड़ने पर स्टाफ ड्यूटी ने अधिकारियों को सूचना देकर उर्सला में भर्ती कराया। एसपी पूर्वी के जहर खाने की सूचना फैलते ही पुलिस-प्रशासन के आलाधिकारी हरकत में आए और उन्हें उर्सला से रीजेंसी के आईसीयू में भर्ती कराया था।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!