एक हफ्ते से गायब इंस्पेक्टर पंकज शाही का पुलिस लाइन में मिला शव, सड़ चुकी है लाश

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 29 May, 2019 12:03 PM

inspector pankaj shahi missing in a police line for one week dead

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस लाइन स्थित आवास में इंस्पेक्टर पंकज शाही का शव बरामद हुआ। कमरे में उनका शव मिलने से पुलिस लाइन में सनसनी फैल गई। पुलिस कप्तान धर्मवीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और देर...

सिद्धार्थनगरः उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस लाइन स्थित आवास में इंस्पेक्टर पंकज शाही का शव बरामद हुआ। कमरे में उनका शव मिलने से पुलिस लाइन में सनसनी फैल गई। पुलिस कप्तान धर्मवीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और देर रात पंकज शाही के परिजनों के पहुंचने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
PunjabKesari
बता दें कि इंस्पेक्टर शाही का शव उनके कमरे से उस वक्त बरामद हुआ जब पड़ोसियों ने कमरे से बदबू आने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मंगलवार देर शाम पहुंची सदर थाने की पुलिस ने जब इंस्पेक्टर पंकज शाही का दरवाजा तोड़ा तो अंदर का हाल देख कर उनके रोंगटे खड़े हो गए। उनके विभागीय साथी पंकज शाही का शरीर मृत अवस्था में उनके बिस्तर पर पड़ा था और शव में सड़न होने से पूरे कमरे में बदबू फैली हुई थी। शव देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता था कि पंकज शाही की मौत करीब 1 सप्ताह पहले ही हो गई थी।

पंकज शाही जिले में पिछले एक साल से थे और वर्तमान में साइबर सेल के प्रभारी थे। गोरखपुर से सिद्धार्थनगर पुलिस लाइन पहुंचे पंकज शाही के परिवार के लोग भी इस घटना से दुखी और हतप्रभ है। उन्हें भी यह समझ नहीं आ रहा कि यह सब कैसे हो गया एक सप्ताह तक घर से बिना संपर्क के पंकज शाही थे। तो परिवार को चिंता क्यों नहीं हुई। इसके बारे में पूछने पर उनके भाई ने कहा कि उनकी अपने भाई से बात कम होती थी भाभी ने फोन किया था, लेकिन फोन नहीं उठाया था। उन लोगों के संज्ञान में मृतक इंस्पेक्टर पंकज शाही की किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी।

इस बारे में सीओ सदर सुनील सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि उनकी मौत स्वभाविक तरीके से हुई है। बाकी पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। एक सप्ताह तक ड्यूटी पर रहते हुए पुलिस महकमे ने उनकी खोज खबर नहीं ली। इसका ठीक-ठाक जवाब उनके पास भी नहीं था।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!