भारत और नेपाल मिलकर पारस्परिक संबंधों को दे सकते हैं नई ऊंचाइयां: योगी

Edited By Anil Kapoor,Updated: 25 Dec, 2018 10:49 AM

india nepal can together provide mutual relations to new heights yogi

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि भारत और नेपाल के सांस्कृतिक और व्यापारिक संबंध मजबूत रहे हैं और संबंधों में मजबूती आने से दोनों देशों की खुशहाली और प्रगति सुनिश्चित होगी। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने लोक भवन...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि भारत और नेपाल के सांस्कृतिक और व्यापारिक संबंध मजबूत रहे हैं और संबंधों में मजबूती आने से दोनों देशों की खुशहाली और प्रगति सुनिश्चित होगी। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने लोक भवन में भवानी राणा के नेतृत्व में यहां आए नेपाली चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नेपाल और भारत मिलकर परम्परा और विरासत के आधार पर पारस्परिक संबंधों को नई ऊंचाइयां दे सकते हैं। इस अवसर पर नेपाल के अन्य वाणिज्यिक, व्यापारिक एवं औद्योगिक संगठनों एवं संस्थाओं के पदाधिकारी तथा मीडिया प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

व्यापारिक क्षेत्र में नेपाली चैंबर ऑफ कॉमर्स की पहल का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है। यह खाद्यान्न, चीनी, दुग्ध एवं आलू उत्पादन में देश में प्रथम स्थान पर है। चावल और गेहूं में दूसरे स्थान पर है। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों एवं पर्यटन के क्षेत्र में पिछले डेढ़ वर्षों के दौरान चलाई गई योजनाओं के आधार पर शीघ्र ही यह प्रथम स्थान पर होगा। कनेक्टिविटी के दृष्टिगत यह उत्तम प्रदेश है। यहां पर आधारभूत अवस्थापना सुविधाएं उपलब्ध हैं। आगरा-लखनऊ तथा यमुना एक्सप्रेस-वे उपलब्ध है। पूर्वांचल और बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण संबंधी कार्रवाई तेजी से चल रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 6 एयरपोर्ट संचालित हैं। इनके अलावा, 9 एयरपोर्ट के निर्माण का कार्य चल रहा है, जो शीघ्र ही संचालित होंगे। इनमें कुशीनगर और जेवर एयरपोर्ट भी शामिल हैं। जल मार्ग की कनेक्टिविटी पर भी कार्य योजना बनाकर कार्य किया जा रहा है। हल्दिया से वाराणसी वाटरवेका का शुभारम्भ किया जा चुका है। मल्टी मोडल टर्मिनल भी संचालित है।

उन्होंने प्रतिनिधिमण्डल के सभी सदस्यों को प्रयाग कुंभ-2019 के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि पहली बार यह संभव हुआ है कि जल, थल एवं नभ के माध्यम से तीर्थ यात्री तथा श्रद्धालु कुंभ में पहुंचेंगे। स्वच्छ कुंभ और स्वच्छ गंगा जी होंगी। कुंभ का विस्तार तथा प्रयागराज एक सुदृढ़ एवं स्मार्ट शहर के रूप में दिखाई देगा। ‘एक न्यू इंडिया एवं न्यू कुंभ’ का दर्शन सभी को प्राप्त होगा। सरकार का पूरा प्रयास है कि कुंभ का आयोजन दर्शनीय, अछ्वुत, दिव्य और भव्य बने। देश के गौरवशाली अतीत के साथ-साथ सुनहरे भविष्य की झलक दुनिया को दिखाई दे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!