भारत बंद UP में बेअसर, किसानो को लेकर विपक्ष तलाश रहा जमीन: सतीश द्विवेदी

Edited By Umakant yadav,Updated: 08 Dec, 2020 02:50 PM

india closed in up ineffective opposition seeking land for farmers satish

उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉक्टर सतीश द्विवेदी ने आज कहा कि कृषि कानून को वापस लेने के लिये भारत बंद का राज्य में कोई असर नहीं है और इस मुद्दे को लेकर विपक्ष...

बस्ती: उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉक्टर सतीश द्विवेदी ने आज कहा कि कृषि कानून को वापस लेने के लिये भारत बंद का राज्य में कोई असर नहीं है और इस मुद्दे को लेकर विपक्ष अपनी जमीन तलाश कर रहा है। ये विरोध किसानों का नहीं विपक्ष का है।

मगंलवार को बातचीत में उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। अपनी जमीन तलाश करने के लिए विपक्ष किसानों को आगे कर रही है। आज भारत बन्द का कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है। सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ चल रही प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर जनता पूरी तरह भरोसा करती है। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 तक किसानों की आय निश्चित रूप से दोगुना हो जायेगी।

मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व मे प्रदेश तेजी से विकास की ओर अग्रसर है। कांग्रेस के युवराज मजाक बने हुए है। कांग्रेस का जनाधार समाप्त होने के कागार पर है। युवराज सोशल मीडिया पर बोलते है और उसी से समस्याओं का निदान करते हैं। द्विवेदी ने कहा कि इतिहास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली ऐसी सरकार है जिसने समर्थन मूल्य से अधिक दाम पर किसानों से अनाज खरीदा है।

देश का किसान चाहे छोटा हो या बड़ा सभी लोगों को 6 हजार प्रति वर्ष दिया जा रहा है। किसानों का तो कोई मुद्दा ही नहीं है। प्रदर्शन विपक्ष का है। किसानों का धान सीधे खरीदा जा रहा है और उनके खातों में सीधे भुगतान किया जा रहा है। तीन दिन में उनको भुगतान प्राप्त हो रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!