AMU में छात्रसंघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल 14वें दिन भी जारी

Edited By Deepika Rajput,Updated: 15 May, 2018 04:47 PM

indefinite strike on 14th day of student association in amu

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय प्रशासन की छात्रसंघ के साथ हो रही लगातार बैठकों के बावजूद संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल 14वें दिन भी जारी है। छात्रसंघ के नेता पिछले 4 दिनों से क्रमिक अनशन पर हैं।

अलीगढ़ः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय प्रशासन की छात्रसंघ के साथ हो रही लगातार बैठकों के बावजूद संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल 14वें दिन भी जारी है। छात्रसंघ के नेता पिछले 4 दिनों से क्रमिक अनशन पर हैं। 

छात्रसंघ अध्यक्ष मशकूर अहमद उस्मानी सचिव मो. फहद, पूर्व अध्यक्ष फैजुल हसन तथा नबील उस्मानी कल भूख हडताल पर बैठ गए। प्रशासन की लगातार हो रही बैठक में कोई निष्कर्ष नहीं निकल पा रहा है। छात्रसंघ की आम सभा के निर्णय ने अमुवि प्रशासन तथा जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है।

अमुवि जनसम्पर्क विभाग के इंचार्ज प्रो़ शाफे किदवई ने बताया कि अमुवि की 16 सदस्यीय समन्वय समिति आंदोलनकारी छात्रों के सम्पर्क में है। उनके साथ बैठक करके आंदोलन समाप्त कराने की राह निकालने का प्रयास किया जाएगा।

गौरतलब है कि, अनशनकारी छात्र अमुवि के 300 छात्रों के विरूद्व दर्ज रिपोर्ट वापस लेने तथा 2 मई को विश्वविद्यालय परिसर में हुई घटना की न्यायिक जांच की मांग कर रहे है। हालांकि प्रदर्शनकारियों ने ऐलान किया है कि वे वार्षिक एवं प्रवेश परीक्षाओं को बाधित नहीं करेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!