अंतरराष्ट्रीय गोल्फर ज्योति रंधावा की बढ़ी मुश्किलें, जमानत पर अब 14 को होगी सुनवाई

Edited By Anil Kapoor,Updated: 11 Jan, 2019 11:28 AM

increased problems of international golfer jyoti randhawa

उत्तर प्रदेश के कर्तिनयाघाट वन्यजीव अभयारण्य में शिकार के आरोप में गिरफ्तार अंतरराष्ट्रीय गोल्फर ज्योति रंधावा और उनके साथी पूर्व नेवी अधिकारी महेश विराजदार की जमानत गुरुवार को भी नहीं हो सकी। दोनों बहराइच जेल में बंद हैं।

बहराइच(उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के कर्तिनयाघाट वन्यजीव अभयारण्य में शिकार के आरोप में गिरफ्तार अंतरराष्ट्रीय गोल्फर ज्योति रंधावा और उनके साथी पूर्व नेवी अधिकारी महेश विराजदार की जमानत गुरुवार को भी नहीं हो सकी। दोनों बहराइच जेल में बंद हैं। यह अभयारण्य भारत-नेपाल सीमा पर बहराइच जनपद की नानपारा तहसील में स्थित है। सत्र अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 14 जनवरी निर्धारित की है।

PunjabKesariवन विभाग के अधिवक्ता सुरेश यादव ने बताया कि जिला जज उपेन्द्र कुमार ने जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए गुरुवार की तारीख निर्धारित की थी। विवेचक द्वारा मुकदमे में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की धारा 48-ए तथा 51(1)सी बढ़ाए जाने के कारण मामला दोबारा निचली अदालत में सुनवाई हेतु भेजा गया।

PunjabKesariमुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नवनीत कुमार भारती ने रंधावा और उसके साथी की जमानत अर्जी आज फिर खारिज कर नई धाराओं में विवेचक को रिमांड प्रदान की है। निचली अदालत की कार्रवाई समय रहते पूरी नहीं होने की वजह से जिला जज उपेन्द्र कुमार ने अगली सुनवाई के लिए 14 जनवरी की तारीख दी है। सरकारी वकील यादव ने बताया कि बढ़ी धाराएं 48-ए जंगली मुर्गे को वाहन पर ले जाने के लिए तथा 51(1) सी टाइगर रिजर्व जोन में अपराध करने की हैं।

PunjabKesariउल्लेखनीय है कि गोल्फर रंधावा व पूर्व नेवी कैप्टन विराजदार को बीते माह की 26 तारीख को जंगल में शिकार के आरोप में कर्तिनयाघाट सेंचुरी इलाके में वन्य जीव संरक्षण कानून व वन अधिनियम की धाराओं में वन विभाग के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया था। दोनों के कब्जे से हरियाणा नंबर की एसयूवी जीप, प्रतिबंधित 0.22 बोर की टेलीस्कोप लगी राइफल, शिकार में प्रयुक्त होने वाले उपकरण, एक जंगली मुर्गा जिसे गोली लगी थी तथा सांभर की खाल और अन्य वस्तुएं बरामद हुई थीं।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!