पंजाब केसरी की खबर का असर- अवैध खनन, ओवरलोडिंग मामले में थानेदार जवाब तलब

Edited By Anil Kapoor,Updated: 23 Jun, 2019 10:35 AM

illegal mining overloading police station answers sought

गंगोह थाना क्षेत्र में यमुना नदी के नाईमजरा घाट पर एक बार फिर से रेत खनन का काम शुरू हो गया है। जहां से पोकलेन मशीनों से भरकर सैंकड़ों ओवरलोड वाहन आए दिन निकाले जा रहे हैं। इस घाट पर एक माह पूर्व अपर जिलाधिकारी वित्त ने भी छापेमारी की थी और....

सहारनपुर: गंगोह थाना क्षेत्र में यमुना नदी के नाईमजरा घाट पर एक बार फिर से रेत खनन का काम शुरू हो गया है। जहां से पोकलेन मशीनों से भरकर सैंकड़ों ओवरलोड वाहन आए दिन निकाले जा रहे हैं। इस घाट पर एक माह पूर्व अपर जिलाधिकारी वित्त ने भी छापेमारी की थी और तमाम गाड़ियों को बंद भी किया था किन्तु उनके वहां से हटने के बाद भाजपा नेता के प्रभाव में अवैध खनन का कारोबार फिर शुरू हो गया। पंजाब केसरी ने मामले को उठाया तो एसएसपी ने सीओ और थानाध्यक्ष गंगोह से जवाब तलब किया है।

PunjabKesariगंगोह कोतवाली क्षेत्र के गांव नाईमजरा के घाट पर यमुना नदी में एक बार फिर से रेत खनन का काम जोरों पर चल रहा है। खनन ठेकेदार पोकलेन मशीनों के माध्यम से आए दिन सैंकड़ों वाहन भरवाकर मोटी कमाई कर रहे हैं। इतना ही नहीं उक्त वाहनों में ओवरलोड रेत भरी जाती है। शायद ठेकेदार ने पुलिस और प्रशासन के साथ भी सांठ-गांठ कर रखी है इसलिए वे इन ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने से परहेज कर रहे हैं। बरसात का मौसम नजदीक है यदि जल्द ही यमुना नदी में रेत खनन के काम को नहीं रोका गया तो क्षेत्र में बाढ़ आने की प्रबल संभावना होगी।

PunjabKesariबता दें कि नाईमजरा घाट पर ही कुछ दिनों पूर्व एडीएम वित्त विनोद कुमार के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी कर अवैध रेत खनन होते पकड़ा था। मामले में कई खनन माफिया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज और कई वाहन सीज किए गए थे। इसी घाट पर दोबारा खनन का काम चलना क्षेत्र के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसकी खबर पंजाब केसरी ने निर्भीकता से छापी तो एसएसपी दिनेश कुमार पी ने सीओ.गंगोह और थानाध्यक्ष गंगोह को जवाब तलब किया है।

PunjabKesariजानकारी के अनुसार खनन के इस काम में क्षेत्र के कई भाजपा नेता संलिप्त हैं जो सत्ता का फायदा उठाकर ओवरलोड वाहनों के माध्यम से रोज लाखों रुपए की काली कमाई कर रहे हैं। इन्हीं की देख-रेख में पोकलेन मशीनों से ओवरलोड वाहन भरे जाते हैं। बुग्गी चालकों से भी 100-100 रुपए ठेकेदार के मुंशी वसूलते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!