चोरी का खुलासा नहीं होने पर पीड़ित ने मांगी राष्ट्रपति से "इच्छामृत्यु"

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 23 Jun, 2018 04:25 PM

if theft is not disclosed victim sought euthanasia from president

चाहे योगी सरकार क्राइम कंट्रोल करने पर जोर दे रही हो, लेकिन पुलिस का रवैया बदलने का नाम नहीं ले रहा। बड़ी घटनाओं के खुलासे के बजाए जिम्मेदारी से मुंह मोड़ते हुए पुलिस फाइनल रिपोर्ट लगाकर फाइल बंद कर रही है। ऐसा ही मामला हयातनगर में लाखों रुपए की चोरी...

संभलः चाहे योगी सरकार क्राइम कंट्रोल करने पर जोर दे रही हो, लेकिन पुलिस का रवैया बदलने का नाम नहीं ले रहा। बड़ी घटनाओं के खुलासे के बजाए जिम्मेदारी से मुंह मोड़ते हुए पुलिस फाइनल रिपोर्ट लगाकर फाइल बंद कर रही है। ऐसा ही मामला हयातनगर में लाखों रुपए की चोरी का है। यह 6 महीने बाद भी खुलासा नहीं करने में नाकाम पुलिस ने एफआर लगाई तो पीड़ित ने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु मांगी है। साथ ही  पीड़ित ने पुलिस पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। 

हयातनगर थाना इलाके के हयातनगर निवासी हरीश कुमार गुप्ता 12 नवम्बर की रात को अपने संबंधी राहुल की शादी में व्यस्त थे। घर में शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। इसी बीच बाइक सवार बदमाशों ने शादी वाले घर को निशाना बनाया और घर में लूटपाट की। बदमाशों ने मुख्य गेट का ताला तोड़कर 2 लाख 30 हजार रुपए, 3 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर, एक लाख रुपएका अन्य सामान, 30 हजार रुपए के कपड़े, एलईडी व अन्य सामान चोरी कर लिए। बेटे जीतू की कार का लॉक तोड़ा मगर ले जा नहीं सके थे। 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची मगर डॉग स्क्वायड व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम को बुलाने का प्रयास नहीं किया। इसी के साथ चोरों की कुछ तस्वीरें पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित मकान मालिक हरीश गुप्ता की तरफ से मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी और उसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी। लेकिन पुलिस 8 महीने बाद भी घटना का खुलासा नहीं कर सकी है। अंजाम ये हुआ कि उन्होंने अब फाइनल रिपोर्ट लगाकर फाइल बंद कर दी। 

पीड़ित हरीश गुप्ता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और पुलिस मुख्यालय को पत्र भेजकर मामले की सीबीसीआईडी जांच की मांग की, लेकिन इस मामले की उचस्तरीय जांच नहीं हो सकी। जिसके बाद अब पीड़ित हरीश गुप्ता ने सुनवाई न होने को लेकर राष्ट्रपति को भेजे पत्र में हरीश कुमार गुप्ता ने कहा कि उनके मामले की सीबीसीआईडी से विवेचना कराई जाए। यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो उन्हें इच्छामृत्यु की इजाजत दे दी जाए।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!