मोबाइल से संक्रमण फैलता है तो आइसोलेशन वार्ड के साथ इसे पूरे देश में करना चाहिए बैन: अखिलेश

Edited By Umakant yadav,Updated: 24 May, 2020 01:12 PM

if infection with mobile spreads across country with isolation ward akhilesh

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश की अस्पतालों के आइसोलेशन वार्डों में भर्ती मरीजों के मोबाइल पर प्रतिबंध लगाने के आदेश पर तंज कसा है। अखिलेश यादव ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि, ‘अगर मोबाइल से संक्रमण फैलता है...

लखनऊ: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश की अस्पतालों के आइसोलेशन वार्डों में भर्ती मरीजों के मोबाइल पर प्रतिबंध लगाने के आदेश पर तंज कसा है। अखिलेश यादव ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि, ‘अगर मोबाइल से संक्रमण फैलता है तो आइसोलेशन वार्ड के साथ पूरे देश में इसे बैन कर देना चाहिए। यही तो अकेले में मानसिक सहारा बनता है। वस्तुतः अस्पतालों की दुर्व्यवस्था व दुर्दशा का सच जनता तक न पहुँचे, इसीलिए ये पाबंदी है। जरूरत मोबाइल की पाबंदी की नहीं बल्कि सैनेटाइज करने की है।’
PunjabKesari
वार्डों में भर्ती मरीजों को मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध
दरअसल, प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एल-2 और एल-3 के कोविड-19 के अस्पतालों के आइसोलेशन वार्डों में भर्ती मरीजों को मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक डॉ. के.के. गुप्ता ने सभी चिकित्सा विश्वविद्यालयों, चिकित्सा संस्थानों और सभी सरकारी व निजी मेडिकल कालेजों के प्रमुखों को आदेश जारी कर कहा है कि मोबाइल से संक्रमण फैलता है। जिसके लिए कोविड अस्पताल के इंचार्ज को दो मोबाइल फोन उपलब्ध कराएं जाएं, ताकि मरीज अपने परिजनों से बात कर सकें।

अस्पतालों की मरीज फोटो न खींचे, इसलिए लगा प्रतिबंध
बता दें कि कोरोना मरीजों के अस्पताल में दो महीने भर्ती होने के बाद चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक के इस फैसले ने सब को आश्चर्य चकित कर दिया है। वहीं जानकार लोगों का कहना है कि दरअसल, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीज कोविड अस्पतालों की हालत की फोटो व जानकारी अपने मोबाइल से भेज रहे थे। इसीलिए मरीजों को मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!