आंधी-पानी ने आगारा में मचाई तबाही, 3 लोगों की मौत पर योगी ने जताया शोक, दी 4-4 लाख की आर्थिक मदद

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 30 May, 2020 12:53 PM

hurricane water caused havoc in agra yogi expressed grief over death

यूपी के आगरा में आई आंधी तुफान ने जमकर तबाही मचाई है। जिसके चलते 3 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही कई जगह बिजली के खंभे, पेड़ उखड़ने के साथ ही मकान गिरने से भी काफी नुकसान हुआ है। इस पर संज्ञान लेते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत...

लखनऊः यूपी के आगरा में आई आंधी तुफान ने जमकर तबाही मचाई है। जिसके चलते 3 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही कई जगह बिजली के खंभे, पेड़ उखड़ने के साथ ही मकान गिरने से भी काफी नुकसान हुआ है। इस पर संज्ञान लेते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत लोगों के परिजनों को 4-4 लाख की राहत राशि तत्काल वितरित करने के निर्देश दिए हैं। 

साथ ही सीएम योगी ने जान गंवाने वालों लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम ने कहा कि आंधी तुफान में घायल लोगों का समुचित इलाज कराया जाए। साथ ही  उन्होंने अधिकारियों को प्रभावितों को राहत एवं मदद पहुंचाने का कार्य पूरी तत्परता से करने का निर्देश दिया है। 

बता दें कि शुक्रवार शाम को आए आंधी तुफान में सैकड़ों पेड़, बिजली के पोल, होर्डिंग्स जमीन पर आ गिरे। कई कारें भी पूरी तरह नष्ट हो गईं। आगरा के अलावा ब्रज के सभी जिलों की बिजली गुल हो गई। आगरा-कोटा रेल लाइन के पथौली फाटक पर पेड़ गिरने से स्पेशल ट्रेन खड़ी रही। इसके साथ ही ताजमहल में गुंबद पर मडपैक को बांधी गई पाड़ गिर गई है। वहीं ताजमहल के मुख्य मकबरे की संगमरमर की रेलिंग इस आंधी में टूट गई है।  

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!