एक सप्ताह में दूसरी बार आए आंधी-तूफान ने बरपाया कहर, 10 लोगों की दर्दनाक मौत

Edited By Anil Kapoor,Updated: 10 May, 2018 10:24 AM

उत्तर प्रदेश में एक सप्ताह में दूसरी बार आए आंधी-तूफान से पेड़ एवं दीवार गिरने से इटावा, आगरा, अलीगढ़, कानपुर देहात ,मथुरा आदि जिलों में कम से कम 10 लोगों की मृत्यु हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी-तूफान में मारे गएये...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक सप्ताह में दूसरी बार आए आंधी-तूफान से पेड़ एवं दीवार गिरने से इटावा, आगरा, अलीगढ़, कानपुर देहात ,मथुरा आदि जिलों में कम से कम 10 लोगों की मृत्यु हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी-तूफान में मारे गएये लोगों के प्रति दुख प्रकट किया है। उन्होंने संबंधित जिलों के अधिकारियों को पीड़ितों के परिजनों को आर्थिक सहायता और घायलों के इलाज के लिए समूचित प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं।
PunjabKesari
इटावा से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बुधवार देर शाम आई आंधी-तूफान से जसवंतनगर तहसील में एक महिला सहित 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को डॉ. भीमराव अंबेडकर संयुक्त चिकित्सालय में दाखिल करा दिया गया है। अपर जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार कुशवाहा ने बताया कि बुधवार देर शाम आए आंधी-तूफान से जसवंतनगर तहसील के पचपेड़ा गांव में 63 वर्षीय रतन सिंह, बिचपुरी खेड़ा में 50 वर्षीय अकील अहमद,रूकूनपुरा में 40 वर्षीय उर्मिला देवी की और कुरसैना स्थित पंजाबी ढाबा पर 45 वर्षीय ओमप्रकाश की आंधी जनित हादसों में मौत हो गई।
PunjabKesari
उन्होंने बताया कि आंधी में जिले में हुई अन्य घटनाओं में कई लोगों के भी घायल होने की सूचना है। उन्होंने बताया कि जसवंतनगर तहसील में जिन लोगों की मौत हुई है उनके शवों का पोस्टमार्टम देर रात कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए है। जिला प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को आपदा राहत कोष से आर्थिक सहायता दी जा रही हे।
PunjabKesari
समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और जसवंतनगर से विधायक शिवपाल सिंह यादव ने आंधी तूफान के कहर से हताहत लोगो के प्रति दुख व्यक्त किया। उन्होंने सरकार से सभी पीड़ितों के परिजनों को 20-20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की मांग की। आंधी से आम एवं अन्य फसलों को भी भरी नुकसान होने की सूचना है। आंधी-तूफान से हुई क्षति का आंकलन किया जा रहा है। सीतापुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बुधवार रात दुर्गापुरवा क्षेत्र में तेज आंधी के कारण घनी आबादी के बीच पूर्व मंत्री रामहेत भारती के घर के निकट बंद पड़े प्राथमिक विद्यालय की दूसरी मंजिल की दीवार भरभरा कर गिर गई। इस हादसे में 2 बालक 6छह वर्षीय सिद्धू और नानी के घर दुर्गापुरवा आए 5 वर्षीय कृष्णा घायल हो गए । दोनों बच्चों को जिला चिकित्सालय भर्ती करा दिया गया जहांं उनकी हालत गम्भीर है।
PunjabKesari
पुलिस महानिदेशक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कानपुर देहात के कुरैशी मंगलपुर गांव में आई आंधी में पेड़ गिरने से 22 वर्षीय नरेन्द्र की मौत हो गई। इसके अलावा मुन्नी खेड़ा , मंगलपुर में पेड़ एवं दीवार गिरने से 4 लोग घायल हो गए। सभी घायलो को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि अलीगढ़, आगरा और मथुरा से भी एक-एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना है। आंधी में पेड़ आदि गिरने से बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई। गौरतलब है कि एक सप्ताह के भीतर प्रदेश में दूसरी बार आंधी-तूफान आया है। इस बार पहले के मुकाबले कम नुकसान हुआ जबकि गत बुधवार को आए तूफान में प्रदेश में 75 से अधिक जनहानि हुई थी। अकेले आगरा में 40 से अधिक लोगों का जान चली गई थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!