हाथरस गैंगरेप मामले की CBI या SC की निगरानी में हो जांच: मायावती

Edited By Umakant yadav,Updated: 03 Oct, 2020 11:01 AM

hathras case should be investigated under the supervision of cbi or sc mayawati

बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Supremo Mayawati) ने हाथरस मामले (Hathras Case) में सीबीआई जांच (CBI investigation) या उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) की निगरानी में जांच...

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Supremo Mayawati) ने हाथरस मामले (Hathras Case) में सीबीआई जांच (CBI investigation) या उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) की निगरानी में जांच किए जाने की मांग की है।

PunjabKesari
मायावती (Mayawati) ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि, ‘‘हाथरस के जघन्य सामूहिक दुष्कर्म काण्ड को लेकर पूरे देश में जबरदस्त आक्रोश है। इसकी शुरूआती जाँच रिपोर्ट से जनता सन्तुष्ट नहीं लगती है। अतः इस मामले की सीबीआई से या फिर माननीय उच्चतम न्यायालय की निगरानी में जाँच होनी चाहिए, बसपा की यह माँग है।''

PunjabKesari
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि, ‘‘साथ ही, देश के माननीय राष्ट्रपति उत्तर प्रदेश से आते हैं व एक दलित होने के नाते भी इस प्रकरण में खासकर सरकार के अमानवीय रवैये को ध्यान में रखकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए दखल देने की भी उनसे पुरजोर अपील।''

गौरतलब है कि गत 14 सितंबर को हाथरस जिले के चंदपा क्षेत्र में 19 वर्षीय एक दलित लड़की से कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया गया था। पीड़िता को पहले अलीगढ़ के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। बाद में उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया जहां मंगलवार को उसकी मौत हो गई। इस घटना के विरोध में पूरे देश में जगह-जगह प्रदर्शन हुए।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!