Petrol Price: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा- पेट्रोल कीमत में जल्द कटौती होने की उम्मीद नहीं

Edited By Mamta Yadav,Updated: 22 Jan, 2023 09:38 PM

hardeep singh puri said petrol price is not expected to be cut soon

पेट्रोलियम मंत्री (Petroleum Minister) हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने रविवार को कहा कि सार्वजनिक तेल कंपनियों (Public oil companies) के पिछले घाटे को देखते हुए पेट्रोल (Petrol) की कीमतों में जल्द कटौती होने की उम्मीद नहीं है। सार्वजनिक...

वाराणसी, Petrol Price: पेट्रोलियम मंत्री (Petroleum Minister) हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने रविवार को कहा कि सार्वजनिक तेल कंपनियों (Public oil companies) के पिछले घाटे को देखते हुए पेट्रोल (Petrol) की कीमतों में जल्द कटौती होने की उम्मीद नहीं है। सार्वजनिक क्षेत्र की तीनों तेल विपणन कंपनियों- एचपीसीएल (HPCL) ने पिछले 15 महीनों से पेट्रोल एवं डीजल (Petrol And Diesel) की कीमतों में लागत के अनुरूप बदलाव नहीं आईओसी (IOC), बीपीसीएल (BPCL) और किया है। लागत के अनुरूप कीमतें नहीं बढ़ने से इन कंपनियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। महीनों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें गिरने से कंपनियों पर दबाव कुछ कम हुआ है हालांकि पिछले कुछ लेकिन उन्होंने पिछले नुकसान की भरपाई के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई कटौती नहीं की है।
PunjabKesari
रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद कच्चे तेल के दाम में आए उछाल
पुरी ने वाराणसी में एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कहा, "मुझे उम्मीद है कि नुकसान की भरपाई हो जाने पर कीमतें कम हो जानी चाहिए।" उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद कच्चे तेल के दाम में आए उछाल के बावजूद तेल कंपनियों ने जिम्मेदार आचरण किया और खुदरा कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की। उन्होंने कहा, "हमने उन्हें कीमतें स्थिर रखने को नहीं कहा था। उन्होंने खुद ही यह फैसला किया था।" हालांकि ऊंचे दाम पर कच्चा तेल खरीदने से उनकी लागत बढ़ गई। जून 2022 के अंत में उन्हें एक लीटर पेट्रोल पर 17.4 रुपये और डीजल पर 27.2 रुपये प्रति लीटर का नुकसान उठाना पड़ रहा था।
PunjabKesari
6 अप्रैल, 2022 को अंतिम बार पेट्रोल एवं डीजल की कीमतें संशोधित की थीं
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने छह अप्रैल, 2022 को अंतिम बार पेट्रोल एवं डीजल की कीमतें संशोधित की थीं। पुरी ने कहा कि कीमतें स्थिर रखने से चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में इन कंपनियों को कुल 21,201.18 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। उन्होंने कहा कि इस नुकसान की भरपाई होनी बाकी है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!