ग्रेटर नोएडा: फर्जी IAS अधिकारी बनकर ठगी करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Edited By Anil Kapoor,Updated: 09 Jan, 2019 08:46 AM

greater noida police officer arrested for cheating as fake ias officer

आयकर विभाग का चीफ कमिश्नर बनकर पुलिस से दुकान खाली करवाने का प्रयास कर रहे एक फर्जी आईएएस अफसर को थाना सूरजपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी ग्रामीण विनीत जयसवाल ने बताया कि शाम एक व्यक्ति अपनी कार से थाना सूरजपुर पहुंचा।

नोएडा: आयकर विभाग का चीफ कमिश्नर बनकर पुलिस से दुकान खाली करवाने का प्रयास कर रहे एक फर्जी आईएएस अफसर को थाना सूरजपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी ग्रामीण विनीत जयसवाल ने बताया कि शाम एक व्यक्ति अपनी कार से थाना सूरजपुर पहुंचा। उसने अपने आप को आईएएस अफसर अभय बहल बताया। एसपी ने बताया कि बहल ने थाना प्रभारी से कहा कि वह दिल्ली का चीफ कमिश्नर इनकम टैक्स है। उसने इंस्पेक्टर से साईट- 4 में स्थित एक दुकान को खाली करवाने के लिए कहा।

उन्होंने बताया कि बातचीत के दौरान पुलिस को शक हुआ कि यह व्यक्ति आईएएस अफसर नहीं है। एसपी ने बताया कि शक के आधार पर पुलिस ने उसे गहनता से पूछताछ की, तो पता चला कि वह फर्जी अधिकारी बनकर ठगी करता है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अभय बहल को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से फर्जी विजिटिंग कार्ड, मिनिस्ट्री आफ फाइनेंस का आईडी कार्ड, भारत सरकार लिखी हुई एक कार बरामद की गई है।

उन्होंने बताया कि आरोपी नोएडा के सेक्टर 15- ए में रहता है। पुलिस को पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि सेक्टर 15- ए में काफी ब्यूरोक्रेटस रहते हैं। उन लोगों के रहन-सहन को देखकर उसके दिमाग में यह आइडिया आया कि वह फर्जी अधिकारी बनकर लोगों से ठगी कर सकता है। इसके बाद अभय बहल ने अपने आपको इनकम टैक्स का कमिश्नर बताकर लोगों से ठगी करनी शुरू कर दी।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!