बदहाली के आंसू बहा रहे अमरोहा के सरकारी स्कूल, ठंड में खुले में पढ़ने को मजबूर बच्चे

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 05 Jan, 2019 06:08 PM

government school of amroha

उत्तर प्रदेश के अमरोहा के सरकारी स्कूलों की हालत इतनी बदतर हो चुकी है कि यहां शिक्षा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है। जिसकी वजह से सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है और सरकारी स्कूलों के खंडहर भवनों के चलते स्कूल बदहाली के आंसू...

अमरोहाः उत्तर प्रदेश के अमरोहा के सरकारी स्कूलों की हालत इतनी बदतर हो चुकी है कि यहां शिक्षा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है। जिसकी वजह से सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है और सरकारी स्कूलों के खंडहर भवनों के चलते स्कूल बदहाली के आंसू बहा रहे हैं।

PunjabKesari
बता दें कि अमरोहा नगर में सरकारी स्कूलों की बदहाल हालत की वजह से बच्चे स्कूल आने को तैयार ही नहीं होते। इस समय सर्दियों की ठंड में बर्फ की तरह स्कूलों के मैदान ठंडे हैं और गरीब लाचार बच्चे जमीन पर खुले आसमान में बैठने को मजबूर हैं।
PunjabKesari
शिक्षा की स्थिति इतनी बदतर है कि अमरोहा के लगभग आधे सरकारी स्कूल खंडहर भवनों में चल रहे हैं।
PunjabKesari
स्कूल के नाम पर बच्चों के साथ धोखा किया जा रहा है। जिसके बारे में खुद स्कुल में पढ़ाने वाली सहायक शिक्षिका बताती हैं कि अमरोहा के लगभग सभी सरकारी स्कुल इसी तरह खंडहर हालत में हैं।
PunjabKesari
यही वजह है कि स्कुल में बच्चे आधे से भी कम आते हैं और वो आते हैं तो एक जगह रुकते नहीं हैं। इसलिए पढ़ाई भी कुछ खास नहीं हो पाती।
PunjabKesari
इतना ही नहीं स्कुल में कीड़े, सांप और बिच्छू का खतरा भी बना रहता है। इसकी जानकारी सभी को है, लेकिन भवन मालिक से मुकदमा चलने की वजह से इसकी समस्या हल नहीं हो सकी है। इन सरकारी स्कूलों में पढ़ने की वजह से बच्चों का बचपन खत्म हो रहा है, लेकिन सिस्टम इस और ध्यान देने को तैयार ही नहीं है।
PunjabKesari
इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि विभागीय अधिकारिओ से जांच करवाकर स्कूलों को किसी और भवन में स्थानांतरित करवाने की व्यवस्था के आदेश जारी किये गए हैं। जल्द ही ये प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!