आगरा: ताजनगरी आगरा में आगरा के सांसद और SC/ST के चेयरमैन रामशंकर कठेरिया ने अंतरिम बजट को देश के लिए समर्पित बजट करार दिया है। यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कठेरिया ने कहा कि मोदी सरकार ने आम जनता का बजट पेश किया है। इस बजट से आम जनता को लाभ मिलेगा।
इस आम जनता में किसान, व्यापारी, नौकरीपेशा से लेकर विद्यार्थी भी शामिल हैं। कठेरिया ने इसे विपक्ष के लिए भी करारा तमाचा करार दिया और कहा कि 2019 में मोदी के आगे विपक्ष का कोई नेता नहीं टिक सकता है। सब चारों खाने चित्त हो गए हैं। इस दौरान मेयर नवीन जैन, सांसद प्रतिनिधि अनिल चौधरी, प्रवक्ता शरद चौहान, प्रमोद गुप्ता के अलावा अन्य लोग भी मौजूद रहे।
बघेल को बताया बड़ा नेता
रामशंकर कठेरिया इस दौरान चुनावी गणित के साथ बैकफुट पर नजर आए। जब संवाददाताओं ने उनसे मंत्री एसपी सिंह बघेल से विवाद के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि बघेल तो बड़े नेता हैं। मैं चाहता हूं कि धनगर आरक्षण का लाभ किसी एक को ना मिले बल्कि सर्वसमाज को मिले। इसमें कोई विवाद नहीं है।
ढूँढिये अपने सही जीवनसंगी को अपने ही समुदाय में भारत मैट्रिमोनी पर - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करे!UP POLITICAL NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें-CM Yogi का पश्चिम बंगाल दौरा रद्द, सोशल मीडिया पर छाया 'डर गई दीदी' स्लोगन
NEXT STORY