पाक पर भारत की जीत का गोल्डेन जुबली साल: मथुरा छावनी में ‘स्वर्ण ज्योति' को दी गई विदाई

Edited By Umakant yadav,Updated: 27 Dec, 2020 11:20 AM

golden jubilee year of victory farewell to  swarna jyoti  in mathura cantonment

छावनी में शनिवार को स्वर्णिम विजय वर्ष समारोह के तहत आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में ‘स्वर्ण ज्योति'' को विदाई दी गई। उल्लेखनीय है कि वर्ष 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भारत को मिली ऐतिहासिक जीत में भारतीय सशस्त्र बलों की...

मथुरा: छावनी में शनिवार को स्वर्णिम विजय वर्ष समारोह के तहत आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में ‘स्वर्ण ज्योति' को विदाई दी गई। उल्लेखनीय है कि वर्ष 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भारत को मिली ऐतिहासिक जीत में भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता को प्रदर्शित करने के लिए 16 दिसंबर को मशाल मथुरा पहुंचा थी। 1 कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल सी पी करियप्पा ने कहा, ‘‘1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के शहीदों के सर्वोच्च बलिदान के लिए राष्ट्र ऋणी है।''

प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल आशीष बाजपेयी ने कहा, ‘‘स्वर्ण ज्योती मशाल नयी दिल्ली लौटने से पहले भरतपुर, अलवर, हिसार, जयपुर और कोटा जाएगी।'' ज्योति 20 दिसंबर और 21 दिसंबर को पास के अलीगढ़ और हाथरस जिलों में गई थी। स्वर्णिम विजय वर्ष मनाने के लिए मथुरा छावनी, हाथरस और अलीगढ़ में विभिन्न समारोह आयोजित किए गए। स्वर्णिम विजय वर्ष 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत की 50 वीं वर्षगांठ पर मनाया जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!