रैली के दौरान शाह को काला झंडा दिखाने वाली छात्रा हुई निलंबित, अनुशासनहीनता का लगा आरोप

Edited By Deepika Rajput,Updated: 09 Jun, 2019 03:27 PM

girl suspended for showing black flag to amit shah

प्रयागराज में करीब एक साल पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को काले झंडे दिखाने वाली इलाहाबाद विश्वविद्यालय की शोध छात्रा नेहा यादव को निलंबित कर दिया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि अनुशासनहीनता के आरोप में नेहा को निलंबित किया गया है। वहीं नेहा...

प्रयागराजः प्रयागराज में करीब एक साल पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को काले झंडे दिखाने वाली इलाहाबाद विश्वविद्यालय की शोध छात्रा नेहा यादव को निलंबित कर दिया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि अनुशासनहीनता के आरोप में नेहा को निलंबित किया गया है। वहीं नेहा ने विश्वविद्यालय प्रशासन के आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

नेहा यादव का आरोप है कि विवि ने मुझे कोई चेतावनी पत्र तक नहीं दिया सीधे निलंबित कर दिया। कारण बताओ नोटिस में पूछा है कि ‘क्यों न आपको निष्कासित कर दिया जाए।’ उन्होंने कहा कि मैं विवि प्रशासन के निशाने पर तब से हूं जब से अमित शाह को काला झंडा दिखाया था। नेहा ने कहा कि विवि में व्याप्त अनियमितताओं पर सवाल उठाने की वजह से मुझे निलंबित किया गया है।

बता दें कि, नेहा यादव ने उस समय अमित शाह को काला झंडा दिखाया था, जब वह एयरपोर्ट के पास से गुजर रहे थे। घटना के बाद नेहा को पुलिस ने बाल पकड़कर घसीटा था और उसके ऊपर लाठियां भी बरसाईं थी। इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया था, जिसके बाद से नेहा सुर्खियों में आई थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!